मोदी ने की प्रिंस चार्ल्स, अंगेला मर्केल से की बात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

मोदी ने की प्रिंस चार्ल्स, अंगेला मर्केल से की बात

modi-talk-with-prince-charles
नयी दिल्ली 02 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे ब्रिटिश राजपरिवार के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स और जर्मनी के चांसलर अंगेला मर्केल से टेलीफोन पर बात की और इस अभूतपूर्व महामारी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास किये जाने के महत्व को रेखांकित किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने प्रिंस चार्ल्स के साथ कोविड 19 महामारी पर विचार विमर्श किया और ब्रिटेन में इस विषाणु के संक्रमण के कारण लाेगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। श्री मोदी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि प्रिंस चार्ल्स के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और कामना की कि वे सदैव पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें। प्रिंस चार्ल्स ने ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के कोरोना महामारी से निपटने में योगदान की सराहना की और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के निस्वार्थ सेवाभाव से किये जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने संकट के समय भारत में फंसे ब्रिटिश नागरिकों को सहायता एवं समर्थन के लिए श्री मोदी का आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने आयुर्वेद में रुचि रखने के लिए प्रिंस चार्ल्स का धन्यवाद दिया। जर्मनी की चांसलर मर्केल से बातचीत में श्री मोदी ने कोविड 19 महामारी की स्थिति पर चर्चा की और इस संकट से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व भी रेखांकित किया। दाेनों नेताओं ने दवा एवं चिकित्सीय उपकरणों की अपर्याप्त उपलब्धता पर बात की और इस बारे में सहयोग बढाने के अवसरों का लाभ उठाने पर सहमति जतायी। श्री माेदी ने लॉकडाउन के कारण होने वाली मनोवैज्ञानिक रोगों के उपचार के लिए योग के महत्व पर भी चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं: