मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना अलर्ट के बीच दिल्ली से तबलीगी मरकज से बिहार आये लोगों का पता लगाने मधुबनी पुलिस जब एक मस्जिद में गई तो वहां लोगों ने उसपर हमला कर दिया। घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के गीदड़गंज गांव स्थित मस्जिद का है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात जब पुलिस ने समझानी चाही तो मस्जिद के लोग भड़क गए और पथराव करने लगे। घटना में अंचलाधिकारी सहित कई जवान घायल हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस—प्रशासन की टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख जख्मी सीओ व अन्य जवानों को लेकर बीडीओ व थानाध्यक्ष किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले। इसबीच उन्मादी भीड़ ने प्रशासन की एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर तालाब में धकेल दिया। मधुबनी एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष को मस्जिद में भीड़ और बाहरी लोगों के होने की सूचना मिली थी। इसपर जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची तो ग्रामीणों के एक गुट ने अचानक हमला बोल दिया। तबलीगी मरकज से लौटे लोग छिपे हैं मस्जिद में पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। झंझारपुर डीएसपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी गई है। हर हाल में लॉकडाउन और तबलीगी लोगों की खोज की जाएगी और उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। पुलिस को मस्जिद में जमात में कई लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी। विदेश की यात्रा से लौटे लोगों के भी जमात में शामिल होने की खबर है। बताया जाता है कि जब मस्जिद पहुंचे अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को कहा तो उन्होंने आदेश मानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020

मधुबनी : मस्जिद को जांचने गई पुलिस पर हमला, पथराव और फायरिंग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
Newer Article
बिहार : तबलीगी मरकज में बिहार के 86 लोग, ट्रेस हुए 37, बाकी 39 गायब
Older Article
बिहार : तबलीगी मरकज से लौटे 17 व्यक्तियों का पर्दाफाश हुआ पटना में
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें