जमशेदपुर में दो दिनों में लगातार हुए आपराधिक वारदातों से शहर में काफी दहशत का माहौल है. इसपर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने चिंता जताते हुए कहा है कि अपराधियों को चिन्हित कर जेल भेज देना चाहिए.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) लौहनगरी में लॉकडाउन के दौरान 20 घंटे के अंदर दो आपराधिक घटना के बाद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने चिंता जताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को बेलगाम अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम करना चाहिए. जिससे शहर में अमन-चैन और शांति बहाल हो सके. देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया है. पुलिस 24 घंटे ड्यूटी में तैनात है. वहीं जमशेदपुर में 29 अप्रैल की रात और 30 अप्रैल की सुबह 20 घंटे के अंदर अपराधियों ने तांडव मचाते हुए हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया है. इस तरह की घटना के बाद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने चिंता जताई है. गौरतलब है कि 29 अप्रैल की रात जमशेदपुर के साकची स्लैग रोड के पास गैंगवार में अपराधियों ने गोली चलाई थी जिसमें 5 घायल हुए है जिनका इलाज टीएमच अस्पताल में चल रहा है. वहीं 30 अप्रैल की सुबह मानगो के उलीडीह क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है. शहर में हुई लगातार दो घटना के बाद जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने चिंता जताते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन को कड़ी करवाई करने की जरूरत है. बेलगाम अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस करे जिससे देर रात तक महिला को भी सड़क में निकलने पर कोई डर ना हो और शहर में अमन चैन शांति बहाल हो सके.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें