नक्सलियों ने हॉस्टल को विस्फोट कर उड़ाया, एक शख्स को भी मारी गोली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

नक्सलियों ने हॉस्टल को विस्फोट कर उड़ाया, एक शख्स को भी मारी गोली

पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक स्‍कूल के हॉस्टल में बम ब्लास्ट कर दिया. इसके साथ ही नक्सलियों ने एक व्‍यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 
naxal-blast-hostal
चाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता) : पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात जमकर उत्पात मचाया है. सोनुवा थाना क्षेत्र के धोलाबनी में संत पीटर स्‍कूल के छात्रावास को बम विस्‍फोट कर उड़ा दिया और नीतीन कुमार जामुदा नाम के एक व्‍यक्ति को गोली मार दी जानकारी के अनुसार, सोनुवा थाना क्षेत्र के धोलाबनी में संत पीटर स्‍कूल परिसर में शुक्रवार की रात हथियारबंद नक्सली का दस्ता पहुंचा. छात्रावास में रह रहे नीतीन कुमार जामुदा को जब नक्‍सलियों ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो उसने दरवाजा खोलने की बजाय मोबाइल से पुलिस को सूचना दे दी. दरवाजा खोलने में देरी पर नक्‍सलियों ने विस्‍फोट कर दिया. विस्‍फोट से छात्रावास में खड़ी तीन मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जलकर राख हो गई. इसी बीच पुलिस पहुंची और नक्‍सलियों के खिलाफ कार्रवाई की. हालांकि, नक्‍सली भागने में सफल हो गए. नीतीन कुमार जामुदा नाम के व्‍यक्ति को गोली मारने के साथ भुजाली से उस पर वार भी किया गया. उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम अस्‍पताल रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: