पटना, 31 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों के निकट सम्पर्क वालों की सघन जांच किये जाने की जरूरत है ताकि इसके प्रसार को रोका जा सके। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण, ए0ई0एस0, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर यहां आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बिहार में कोरोना संक्रमण के संबंध में जिलावार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपल कलेक्शन की भी जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनके निकट सम्पर्क वालों की सघन जांच कराते रहें। कोरोना संक्रमण के इलाज में लगे चिकित्सकों, नर्सों एवं मेडिकल स्टाफ की सुविधाओं का भी ख्याल रखें।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
कोरोना संक्रमित के निकट सम्पर्क वालों की सघन जांच हो : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें