बिहार : लॉक डाउन में एक सप्ताह से मैदान में है एनएसयूआई के कार्यकर्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बिहार : लॉक डाउन में एक सप्ताह से मैदान में है एनएसयूआई के कार्यकर्ता

nsui-students-help-people-in-lock-down
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना संक्रमण को लेकर सम्पूर्ण भारत के साथ बिहार बेगूसराय भी लोक डाउन का पालन करते हुए अब इस मुकाम पर आ पहुँचा है कि अधिकाधिक नगर,गाँव वासियों के लिए भुखमरी की समस्या आ खड़ी हो गई है।इस बात को ख्याल करए हुए (एनएसयूआई) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा पिछले एक सप्ताह से मटिहानी प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत मटिहानी,सिहमा,रामदीरी, बदलपुरा,खोरामपुर आदि गाँवों में पहुँचकर जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा वैसे व्यक्तियों तक राशन मुहैया कराया जा रहा है जो जरूरतमंद है। मटिहानी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में राहत कैंप भी लगाया गया है।साथ ही यह भी कहा कि सिहमा गाँव के गोसाई टोला में आग लगने के कारण दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए थे,वहाँ भी संगठन द्वारा राहत सामग्री पहुँचायी गयी गई है।साथ ही जिला प्रशासन एवं सरकार से माँग की गई है कि कि अगलगी से प्रभावित लोगों को उचित सुविधा मुहैया कराया जाय। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने बताया कि उनके द्वारा प्रचुर मात्रा में डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया गया है।उसे भी बेगूसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाँटा जा रहा है। संगठन द्वारा वैसे भी लोगों को मदद किया जा रहा है जो बेगूसराय जिले के हैं या बिहार के किसी अन्य जिले से हैं।और वह जो दूसरे राज्यों में फँसे हुए हैं।संगठन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।उस नंबर पर जब उनका कॉल आता है तो संगठन के माध्यम से उन तक भी राशन पहुँचाने का काम किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष टींकू कुमार ने कहा कि हमलोग लगातार राहत सामग्री लेकर संगठन के माध्यम से वितरण कर रहे हैं।हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि वैसे जरूरतमंदों की सेवा करें जो इस विपदा की घड़ी में संकट में फंसे हुए हैं।मटिहानी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर इस विपदा की घड़ी का सामना करने के लगातार तत्पर है एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं जो भी जरूरतमंद हमको लगता है हम उनको हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं। जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह बीमारी लाइलाज है।इसका एक ही इलाज है कि लॉकडॉन का अनुपालन करें तभी इस महामारी पर अंकुश लग सकता हैं।मौके पर जीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस कुमार,छोटू कुमार,अंकित कुमार,गौरव कुमार,राजेश कुमार,मो० फैयाज,रामकुमार, विवेक कुमार,पवन कुमार आदि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: