बेगूसराय : एनटीपीसी ने पीपीई किट,मास्क एवं 500 पैकेट राहत सामग्री सौंपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

बेगूसराय : एनटीपीसी ने पीपीई किट,मास्क एवं 500 पैकेट राहत सामग्री सौंपा

ntpc-begusarai-donate-relief
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय)  जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ही नही बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित जिले के बुद्धिजीवी व समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ता भी काफी चिन्तित हैं। जनता की सेवा में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं,जिससे कोरोना से उपजे आर्थिक व सामाजिक संकट के समय में बेवस और लाचार लोगों को सहारा देने से सुकून मिल सके। आमजन की परेशानियों को देखते हुए (एनटीपीसी) बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक मुनीश जौहरी के निर्देश पर जिला प्रशासन को 100 पीपीई किट ,एन-95 का 100 मास्क और 500 पैकेट खाद्य सामग्री बतौर राहत के तौर पर वितरण के लिए प्रदान किया।इन पैकेटों में 3 किलो आंंटा,2 किलो चावल,1 किलो दाल,1 किलो सरसों तेल, 1 किलो नमक, एक किलो चीनी आदि प्रति पैकेट है।एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के उपमहाप्रबंधक शशिशेखर  और  मानव संसाधन अधिकारी  दिनकर शर्मा ने उक्त सामग्री जिला प्रशासन को सौंपा।जिला प्रशासन ने उम्मीद व्यक्त किया है कि भविष्य में इसी तरह जिले के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा सहयोग मिलता रहा तो हमलोग  कोविड-19 बीमारी पर बेगूसराय में जल्द जीत हासिल कर लेंगे।उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोगों से लॉक डाउन के नियमों का अधिकाधिक पालन करने का आग्रह करते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की।गौरतलब है कि इससे पहले भी एनटीपीसी प्रबंधन 1000 लीटर सैनिटाइजर सहित अन्य कई प्रकार के राहत सामग्री जिला प्रशासन को सौंप चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: