मधुबनी : घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रखा गया होम क्वारंटाइन में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

मधुबनी : घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रखा गया होम क्वारंटाइन में

outsider-quarentine-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : महामारी रोग, कोविड-19 के संक्रमण से मधुबनी जिला के विभिन्न प्रखंडों में घरेलू यात्री, अंतरराष्ट्रीय यात्री आये है, जिसमें घरेलू यात्री एवं अंतरराष्ट्रीय यात्री भी है। जिन्हें जिले के विभिन्न प्रखंडों में उनके घरों में हो क्वारंटाइन तथा निगरानी में रखा गया है।  जिसमें 06 अप्रैल को विभिन्न विद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर अन्य भवनों में क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्तियों की संख्या-225 तथा 29 मार्च के पश्चात्त मधुबनी जिला में आये व्यक्तियों की संख्या-1250 है।  22 मार्च के बाद मुंबई से आये व्यक्तियों की संख्या-980, केरल से आये व्यक्तियों की संख्या-26, कर्नाटक से आये व्यक्तियों की संख्या-273 तथा दिल्ली से आये लोगों की संख्या-1760 है। 22 मार्च के बाद अन्य राज्यों से मधुबनी आए व्यक्तियों की संख्या-6699 है। जिले में कुल क्वारंटाइन सेंटर की संख्या-325 तथा आईसोलेशन की संख्या-24 है।  22 मार्च से 06 अप्रैल तक मधुबनी आये कुल घरेलू यात्रियों की संख्या-6414 तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या-112 है। जिसमें 15 व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण चिन्हित किये गये है। 5765 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। 969 व्यक्तियों को माॅनिटरिंग के लिए भेजा गया है। साथ ही कुल 5576 व्यक्तियों का माॅनिटरिंग प्रारंभ किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: