इस्लामाबाद, 20 अप्रैल, पाकिस्तान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ग्वादर बंदरगाह के जरिये अफगान पारगमन व्यापार (एटीटी) सुविधा फिर खोल दी है। अखबर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ग्वादर बंदरगाह पर आने वाला थोक माल अफगानिस्तान भेजा जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘एटीटी समझौते के तहत अफगानिस्तान के लिये ग्वादर बंदरगाह से रवाना होने वाले ट्रक पूरी तरह सील होंगे।’’ ट्रकों को गेहूं, चीनी और खाद ले जाने की अनुमति होगी। ट्रकों पर निगरानी प्रणाली लगी होगी। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, पाक-अफगान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री तथा अन्य संबंधित संस्थानों के आग्रह पर यह मंजूरी दी गयी है। बंदरगाह को पारगमन व्यापार के लिये 2019 में अक्टूबर की शुरूआत में खोला गया था। पहला मालवाहक जहाज आठ अक्टूबर को आया। अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच पारगमन व्यापार समझौता द्विपक्षीय समझौता है जिसपर 2010 में हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते का मकसद दोनों देशें के बीच वस्तुओं की आवाजाही को आसान बनाना है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह ब्लूचिस्तान प्रांत में अरब सागर पर है। इसे चीन ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा के तहत तैयार किया है।
सोमवार, 20 अप्रैल 2020
पाकिस्तान ग्वादर बंदरगाह की सुविधा अफगान के लिए खोलन की अनुमति दी
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें