जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है. थाना स्तर पर लगातार अनाउंसमेंट की जा रही कि धारा 144 लागू है. उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : झारखंड में कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आ रही है. लागातर माइक से अनाउंसमेंट किया जा रहा है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि लॉकडाउन में पास लेकर चलने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है कि कहीं पास का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा. जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है. थाना स्तर पर लगातार अनाउंसमेंट की जा रही कि धारा 144 लागू है. उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. झारखंड में कोरोना का पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस अब थोड़ा भी कोताही नहीं बरतना चाह रही है. बिना काम के बेवजह सड़कों पर दिखने वालों को ऑन स्पॉट दंड दिया जा रहा है. इधर जमशेदपुर के लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी खुद पुलिस बल के साथ सड़कों और गलियों में गश्त करते नजर आएं. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी आलोक रंजन ने बताया है कि माइक से लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि धारा 144 लागू है. जनता अपने घरों से न निकले बाहर सामान लेने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें