बिहार : घर पर ही रहकर इबादत करें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बिहार : घर पर ही रहकर इबादत करें

pray-at-home-bihar
पटना, 09 अप्रैल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शब-ए-बरात के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शब-ए-बरात का त्योहार पवित्र है। इस अवसर पर लोग पूरी रात जागकर खुदा की इबादत करते हैं। अपने पूर्वजों को याद करते हैं। उनके मगफिरत (चिर शांति) के लिए दुआओं के साथ-साथ समस्त इंसानियत के फलहा व बहबूद विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए खुदा से दुआयें करते हैं। आज की गई दुआयें खुदा की बारगाह में मकबूल होती है।  वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर रहें आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।  इस बीच दीघा कब्रिस्तान कमिटी,पटना ने कोरोना वायरस  के कारण केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशानुसार लाॅकडाउन के मद्धेनजर दिनांक 9.04.2020 को शब-ए-बरात के अवसर पर तमाम मुसलमान को सूचित किया जाता है कि दीघा कब्रिस्तान बंद रहेगा। इस लिए आप लोगों से अनुरोध है कि इस अवसर पर घरों से न निकलें और घर पर ही रहकर इबादत करें और फातिहा पढ़े।

कोई टिप्पणी नहीं: