पटना,01 मार्च (आर्यावर्त संवाददाता) । महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है कि रामनवमी के अवसर पर पटना का महावीर मंदिर से सीधा प्रसारण जियो मोबाइल पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है|अब जिओ टीवी के माध्यम से पटना के महावीर मंदिर का सीधा प्रसारण अपने मोबाइल पर या कंप्यूटर पर देखा जा सकता है| महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि अब जिओ टीवी पर महावीर मंदिर का लाइव टेलीकास्ट होगा| बता दें कि महावीर मंदिर में सुबह की आरती से लेकर देर रात तक कपाट बंद होने तक की सीधी तस्वीरें जिओ टीवी के माध्यम से देख सकते हैं| इसके लिए मंदिर के हर कोने में कैमरे लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु यदि घर बैठे महावीर मंदिर का दर्शन करें तो उन्हें यह महसूस हो कि वो साक्षात् मंदिर परिसर में हैं|उन्होंने कहा कि भक्तों के आग्रह पर फेसबुक पर भी सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने महावीर मंदिर से लाइव करने की इच्छा जताई थी|
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
बिहार : रामनवमी के अवसर पर पटना का महावीर मंदिर से सीधा प्रसारण जियो मोबाइल पर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें