जमशेदपुर में रैफ बटालियन 106 ने ग्रामीणों के बीच अनाज का वितरण किया है. साथ ही लॉकडाउन को लेकर लोगों को जानकारी दी.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : राज्य में कोरोना महामारी के बीच लगातार मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे है.इसी क्रम में लॉकडाउन में कदमडीह गांव में रैफ बटालियन 106 द्वारा ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री बांटी गई. बता दें कि कमांडेंट पीके सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियम का पालन करने के लिए भी समझाया गया. देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया है और ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठन उन्हें खाना और राशन दे रहे हैं. गरीबों के बीच सभी जरूरी सामानों का वितरण किया जा रहा है, जगह-जगह उन्हें खाना खिलाया जा रहा है. इधर, जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ बटालियन 106 द्वारा कदमडीह गांव में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच राशन बांटा गया है. बटालियन 106 के कमांडेंट पीके सिंह के नेतृत्व में रैफ के जवान गांव पहुंचे और ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियम का पालन करने की अपील करते हुए उन्हें कोरोना से बचने के लिए दिशा निर्देश दिए. ग्रामीणों को कमांडेंट ने अपने हाथों से राहत सामग्री बांटी है. इस दौरान उप कमांडेंट अनामी शरण. विजय भूषण और जय प्रकाश कुमार भी मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें