जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आज समीक्षा किया गया। जिले में अन्य राज्यों अथवा विदेशों से आए लोगों के सर्वे का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य उक्त लोगों से संबंधित संपूर्ण जानकारी एकत्रित करना है जिसकी समीक्षा के उपरांत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा रणनीति बनाई जा सके। इस क्रम में शहरी क्षेत्रों में अब तक 90% डोर टू डोर सर्वे का कार्य संपादित हो गया है शेष 10% जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।आज उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में सर्वे का कार्य कर रहे बीएलओ को संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिकोण से डोर टू डोर सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस सर्वे के माध्यम से यह जानकारी एकत्रित की जा सकेगी की पूर्वी सिंहभूम जिले में लॉक डाउन से पहले और लॉक डाउन के दौरान कितने लोग अन्य राज्यों एवं विदेशों से आए हैं। उपायुक्त द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत माइकल जॉन बालिका विद्यालय, गुरु नानक उच्च विद्यालय और भारत सेवाश्रम सोनारी में सर्वे का कार्य कर रहे बीएलओ के साथ संवाद किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 20 अप्रैल 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : बीएलओ के अथक प्रयास से ही शहरी क्षेत्रों में पूरा हुआ 90 प्रतिशत सर्वे का कार्य - उपायुक्त
जमशेदपुर : बीएलओ के अथक प्रयास से ही शहरी क्षेत्रों में पूरा हुआ 90 प्रतिशत सर्वे का कार्य - उपायुक्त
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें