बिहार : कोरोना पीड़ितों के लिए हार्टमन स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र फंड संग्रह करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

बिहार : कोरोना पीड़ितों के लिए हार्टमन स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र फंड संग्रह करेंगे

दीघा में स्थित है हार्टमन स्कूल। यहां के पूर्ववर्ती छात्र हार्टमन एलुमिनी एसोसिएशन बनाएं। इन पूर्ववर्ती छात्र सदस्यों से आग्रह किया गया हैं कि बिहार में कोरोना पीड़ितों को सहायता करने के लिए फंड संग्रह करे। बिहार में मनोज केडी और राजन क्लेमेंट साह हैं दोनों बिहार देख रहे हैं।
school-boyes-funding-for-corona
पटना,08 मार्च, बिहार की धरती पर जन्म लेने वाले केरल में पताका लहरा रहे हैं। हां, पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 बी में स्थित कुर्जी क्रिश्चियन कॉलोनी में रोनाल्ड बेंजामिन का घर है। इनका पिता बेंजामिन अंथौनी हैं।पिताजी का जन्म स्थान दुसैया (बेतिया) है।मां का नाम फ्रांसिसका बेंजामिन है। पिता जी स्वतंत्र सेनानी थे। पापा आपनी सेन्य सेवा काल में इजराइल, ईसा मसीह के जन्म स्थान बेथलेहम,ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाकर मार देने वाले स्थान कलवारी पहाड़ और ईसा मसीह के प्रतिनिधि पोप के राज्य वेटिकन सिटी का दर्शन भी किये हैं। अविभाजित झारखंड में रेडियोलॉजी का प्रशिक्षण लिया।तब के मांडर होली फैमिली हॉस्पिटल में कार्य किया। रेडियोलॉजिस्ट रोनाल्ड बेंजामिन कहते हैं कि उनकी पत्नी ऐंसी रोनाल्ड हैं। दोनों हेल्थ प्रोवाइडर  (दोनों स्वास्थ्य देखभाल उत्तेजक ) हैं। दो पुत्री और एक पुत्र हैं। बड़ी पुत्री सैंड्रा हैं।अंग्रेजी साहित्य में बड़ी बेटी बी.ए.की हैं। बेटा स्टीव है 11 वीं कक्षा में है। सबसे छोटी बेटी रिया है। वह 9 वीं कक्षा में हैं। हम दोनों कुछ साल पहले विदेश में कार्यशील थे।अभी Allied health sciences paramedical college में Radiology tutor cum instructor. Lectrur (रेडियोलॉजी ट्यूटर सह प्रशिक्षक)। यहां के ट्यूटर हैं। कोरोना काल में लोगों को कोरोना से बचाव करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।इस बीच अनाथालय में जाकर उपहार,बिस्कुट,मिठाई वितरित करते हैं। केरल में रहने वाले रेडियोलॉजिस्ट रोनाल्ड बेंजामिन दोहरी भूमिका हैं। कहते हैं कि दीघा में स्थित है हार्टमन स्कूल। यहां के पूर्ववर्ती छात्र हार्टमन एलुमिनी एसोसिएशन बनाएं। इन पूर्ववर्ती छात्र सदस्यों से आग्रह किया गया हैं कि बिहार में कोरोना पीड़ितों को सहायता करने के लिए फंड संग्रह करे। बिहार में मनोज केडी और राजन क्लेमेंट साह हैं दोनों बिहार देख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: