कश्मीर में युद्ध स्तर पर तलाशे जा रहे संक्रमितों के संपर्क में आए लोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

कश्मीर में युद्ध स्तर पर तलाशे जा रहे संक्रमितों के संपर्क में आए लोग

searching-covid-19-effected-in-kashmir
श्रीनगर, दो अप्रैल, कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए जम्मू-कश्मीर में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक ऐसे करीब 2,000 लोगों की पहचान की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों की अधिक संख्या वाले स्थानों को सील कर दिया गया है और उन इलाकों में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने बुधवार को सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे संक्रमितों के संपर्कों की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू कर दें और सभी ऐसे लोगों को पृथक रखें और नियमानुसार जांच के लिए उनके नमूनें लें। सड़कों पर भी आवाजाही कम से कम करने का निर्देश दिया गया है। लोगों के आवागमन को कम करने के लिए भी कई स्थानों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। घाटी की कई सड़कें सील कर दी गई हैं।  केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 62 पर पहुंच गई है जिनमें से 50 मामले अकेले घाटी में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: