सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अप्रैल

रबी विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन का कार्य स्थगित

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग उपसचिव द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए रबी विपणन वर्ष 2020-21 के लिए 1 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।  

सीईओ जिला पंचायत ने लॉकडाउन के दौरान देखी बुदनी क्षेत्र की स्थिति

sehore news
जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने गत दिवस बुदनी क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर लाकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में की गयी व्यवस्थाओं का मुआयना किया। श्री विश्वकर्मा ने इस दौरान बुदनी और शाहगंज क्षेत्र की लगभग 20 ग्राम पंचायतों यथा खटपुरा अकोला, नीनोर, पहाड़खेड़ी, जैत, सरदार नगर डोबी मछवाइ सरदार नगर आदि का दौरा किया। उन्होने बाहर से आये हुए व्वक्तियों ओर उनके आश्रय हेतु तैयार किये गये आश्रय कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा बाहर से आये व्यक्तियों भोजन ओर रहवास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय उन्होंने बाहर से आये हुए व्यक्तियों का लेखा जोखा रखने हेतु तैयार की गई पंजी का निरीक्षण भी किया। आश्रय स्थलों में रूके हुए व्यक्तियों से चर्चा कर उन्हें कोरोना बीमारी ओर इसके बचाव के उपायों पर समझाइश दी एवं सभी को अपनी सामजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए एक दूसरे से 3 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की। उन्होंने उपस्थित शासकीय अमले को भी अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए लाक डाउन हेतु जारी शासकीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री विश्वकर्मा के निरीक्षण के दौरान उनके साथ बुदनी विकास खण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने 21 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान  

कोरानो वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के चलते  जिला सीहोर के आजीविका मिशन के समस्त कर्मचारियों द्वारा (1 दिन का वेतन) 21 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया।  राशि का चेक कलेक्टर श्री अजय गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण विश्वकर्मा को सौंपा गया।

विदेशों एवं अन्य राज्यों से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही है क्वारेंटाइन की सलाह

sehore news
नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों तथा ग्रामों में भ्रमण कर अन्य देशों, प्रदेश के अन्य जिलों तथा अन्य राज्यों से आए हुए लोगों के सर्वे कर उन्हें होम क्वरेंटाइन की सलाह दी जा रही है तथा पर्याप्त सावधनी बरतने लिए कहा जा रहा है। 31 मार्च 2020 को जिले के समस्त विकासखण्ड में 51 काम्बेट दलों द्वारा करीब 101 से अधिक गांवों का भ्रमण कर तथा घर-घर सर्वे करीब 1382 लोगों को चिन्हित किया गया है। काम्बेट दलों द्वारा नसरूल्लागंज  विकासखण्ड के ग्राम श्यामपुर, डिमावर, रिठवाड़, नांदगावं, पिपलकोठा, गुल्लरपुरा, लांचोर, रूजनखेडी, नसरूल्लागंज सहित 24 गांवों का भ्रमण किया जिसमें 330 व्यक्तियों को संपर्क कर होम क्वारेंटइन के लिए निर्देशित किया गया है। इछावर विकासखण्ड के ग्राम भाउखेडी, जमोनिया, फांगिया, गुराडी, बिछोली, चैनपुरा, मुडला सहित करीब 30 गांवों का भ्रमण कर 316 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देषित किया गया है। श्यामपुर विकासखण्ड के ग्राम मुंडलाकला, मालीखेडा, सोंठी, कुंरावर, रोला सहित करीब 25 गांवों का भ्रमण कर 160 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए कहा गया है। विकासखण्ड बुदनी के बकतरा, सागपुर, मोगरा, कलवाना, खैरी सिलगेना, मालीबाया सहित करीब 18 गांवों का भ्रमण कर 212 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया हैं। आष्टा विकासखण्ड के 09 दलों द्वारा हरनिया, बागेर, छापर,ग्वाला, भंवरा, खाडी सहित 20 गांवों का भ्रमण कर 243 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया है वहीं सीहोर शहरी क्षेत्र के 15 दलों द्वारा 20 से अधिक वार्डों भ्रमण कर 106 लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है। चिन्हित उक्त  व्यक्तियों में अन्य देशों, राज्यों तथा अन्य जिलों से सीहोर आए हुए लोग शामिल है।

अध्यापक संघ आष्टा ने मुख्यमंत्री राहत कोष दिया 55 हजार रुपये से अधिक का चैक

कोरानो वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के चलते  अध्यापक संघ आष्टा द्वारा 55 हजार 500 रुपये का चैक  मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया।  राशि का चेक कलेक्टर श्री अजय गुप्ता को सौंपा गया। इसी प्रकार एम.एल.बी. व्याख्याता श्रीमती वर्षा राठौर, स्वास्थ्य विभाग से श्री राजेन्द्र राठौर, श्रीरामनाथ राठौर द्वारा 11-11 हजार रुपये चैक द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किए गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान आष्टा की सेवा समिति  प्रतिदिन लगभग 1200 लोगों को करा रही भोजन

sehore news
कोरानो वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है वहीं सेवा समिति आष्टा द्वारा गरीब एव जरुरतमंद लोगों को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन करवाया जा रहा है। सेवा समिति द्वारा नगर परिषद के मानस भवन में प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा शाम को 5 से 7 बजे तक नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। समिति प्रतिदिन लगभग 1200 लोगों को भोजन करा रही हैं. समिति द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जिन लोगों को भोजन की आवश्यकता है वह 9893339956, 9893015515, 9893072769, 9893091508 एवं 9893016790 पर संपर्क कर सकते हैं।   

आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति के लिए चलेगी पार्सल ट्रेन

प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि भारतीय रेल द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छोटे पार्सलों के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिले में जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, अण्डे तथा अन्य आवश्यक दैनिक वस्तुओं एवं खान-पान की सामग्री आदि की सप्लाई चैन बनाये रखने के लिए इन माल गाड़ियों का उपयोग किया जा सकता है। यह ट्रेने आवश्यकता अनुसार प्वाईंट टू प्वांईंट भी चलाई जा सकती हैं। रेलवे पार्सल द्वारा सामान की बुकिंग के लिए कलेक्टर CCM जबलपुर श्री रजनीश कुमार-9752415952, DCM जबलपुर श्री बसंत शर्मा-9752418950, DCM भोपाल श्री नवदीप अग्रवाल-9752416950 एवं श्री संजय गुप्ता-9752416953, DCM  रतलाम श्री सुनील मीना-9752492950, श्री आरके शर्मा भुसावल-7219611950, सीनियर DCM झांसी डिवीजन NCR-9794838950, सीनियर DCM नागपुर CR-7219612950 से समन्वय कर सकते हैं।

लॉक डाउन के चलते शहर में फंसे घुमंतु जड़ी बूटी बेचने वाले परिवारों के डेरे में पहुंचकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बांटा खाना

sehore news
सीहोर। फुटपाथों पर जड़ी बूटी बेचने वाले पंद्रह घुमंतू जाति के परिवारों को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भोजन के पेकेट बांटे। बुलंदशहर यूपी के लोग महिलाओं बच्चों के साथ जनता कफ्र्यु के कारण शहर में फस गए है। घुमंतु परिवार गणेश मंदिर रोड स्थित जगमानक प्लांट दीवार के पास अस्थाई झोपडिय़ां बनाकर रह रहे है। शिवसेना युवासेना जिलाध्यक्ष सुनील राय और जिला प्रवक्कता मयंक जोशी ने तिरपाल डेरे में पहुंचकर सभी परिवारों को पके चावल रोटियों और दाल का वितरण किया। जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया की बीते दिनों शहर के फुटपाथों पर  दर्द निवारक आयूवेदिक तेल और जड़ी बूटी बेचने का कार्य बुलुंंदशहर से पहुंचे घुमंतू जाति के लोग कर रहे थे लेकिन अचानक कोरोना वायरस के चलते देश के साथ शहर में भी जनता कफ्र्यु लग गया और उक्त परिवार घर वापस नहीं जा सकें। मंगलवार को पहुंचकर भोजन की व्यवस्था की गई है। शिवसेना प्रशासन से उक्त गरीबों को भोजना सामगी्र उपलब्ध कराने की अपील करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: