मुंबई 17 अप्रैल, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाये जाने से आर्थिक गतिविधियों में आयी सुस्ती को दूर कर तीव्र विकास के पथ पर अर्थव्यवस्था को ले जाने के उद्देश्य से रिजर्व बैंक द्वारा रिवर्स रेपो दर में एक चौथाई फीसदी की कटौती किये जाने से बैंकिंग समूह में हुयी लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार में तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 986.11 अंक उछलकर 31588.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 273.95 अंक चमककर 9266.75 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का रुख बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 2.47 प्रतिशत बढ़कर 11824.07 अंक पर और स्मॉलकैप 2.12 प्रतिशत चमककर 10800.91 अंक पर रहा। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में तेजी रही। इससे भी घरेलू शेयर बाजार को बल मिला और इसमें तेजी आयी। बीएसई का अधिकांश समूह बढ़त में रहा। एफएमसीजी 0.99 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.69 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें बैंकिंग में 6.83 प्रतिशत, वित्त 5.44 प्रतिशत, ऑटो 4.67 प्रतिशत, रियल्टी 3.70 प्रतिशत और एनर्जी 3.64 प्रतिशत की तेजी रही। वैश्विक स्तर पर यूरोपीय और एशियाई बाजार हरे निशान में रहे जबकि अमेरिकी बाजार मिश्रित खुले। ब्रिटेन का एफटीएसई 3.39 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 4.19 प्रतिशत, जापान का निक्केई 3.15 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.09 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.56 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
शनिवार, 18 अप्रैल 2020
रिवर्स रेपो दर में कटौती से सेंसेक्स 986 अंक और निफ्टी 279 अंक उछला
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें