मधुबनी : घर में ही फातेहा पढ़ शबे बारात मानाने पर बनी सहमति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

मधुबनी : घर में ही फातेहा पढ़ शबे बारात मानाने पर बनी सहमति

shabe-barat-in-home-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  आगामी 9 अप्रैल को शबेबारात में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अल्पसंख्यक समाज द्वारा कब्रिस्तान में न जाकर घर से ही फातेहा पढ़ने को लेकर सदर अनुमंडल स्तर के शांति समिति की बैठक मधुबनी नगर थाना पर आयोजित की गई। मधुबनी सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीपीओ सदर कामिनीवाला ने बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक समाज के बुद्धिजीवियों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इस वर्ष शबेबारात के मौके पर शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड के कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र के माध्यम से यह अपील की है, कि शबेबारात में किसी को कब्रिस्तान जाने की जरूरत नहीं है। लोग अपने-अपने घरों से फातेहा पढ़े, साथ ही इस दिन कब्रिस्तान को बंद रखने का भी आदेश दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में सभी लोग लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए अपने अपने घरों से ही शबेबारात पर्व को मनाए। डीएसपी कामिनीवाला ने कहा कि लॉक डाउन में सरकार के दिए हुए गाइडलाइन का अनुपालन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। इस बैठक में जिला पार्षद जहांगीर आलम ने कहा कि जिले के सभी लोग अपने घर में रहकर ही शबेबारात का त्योहार मनाए। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बहुत तरह के भड़काऊ पोस्ट एवं झूठी पोस्ट को वायरल किया जा रहा है, उन पोस्ट के जवाब में कोई भड़काऊ पोस्ट से जवाब ना दें। इससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ेगा। इस संकट की घड़ी में हमेशा सौहाद्र बनाकर घर में रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि घर के एक सदस्य ही घर से निकले, और जरूरी सामान लेकर घर वापस आ जाए। बेदादी कारवां के नेता मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की लड़ाई में सरकार का साथ दें, और अपने अपने घरों में बंद रहे। इस बैठक में उप समाहर्ता विकास कुमार, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद फखरुल हसन, मोहम्मद चांद, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद फैयाज अहमद, जमील अंसारी, नगर थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, कलुआही, राजनगर एवं पंडोल थाना के थानाध्यक्ष सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: