बिहार : नोवेल वर्क में लगी हैं लगभग 15 सिस्टर्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

बिहार : नोवेल वर्क में लगी हैं लगभग 15 सिस्टर्स

सिस्टर तनीषा के नेतृत्व में नोवेल कोरोना से बचाव करने के लिए' मास्क' बनाने का नोवेल वर्क हो रहा है।इस नोवेल वर्क में सिस्टर जैंसी, सिस्टर नेलसा, सिस्टर सेलिने, सिस्टर स्तुति और अन्य हैं...
sisters-in-nobel-work-corona
पटना,08 मार्च (आर्यावर्त संवाददाता) । अपोस्तोलिक कार्मेल (ए.सी.) की सिस्टरों के द्वारा संचालित है पटना वीमेंस कॉलेज।अपने पड़ोसी को अपने समान प्यार करने के उद्देश्य से  'मास्क' तैयार करने लगे हैं।हालांकि कई दिनों से 'मास्क' तैयार कर रही थीं।विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 'होम मेड मास्क' तैयार करने की घोषणा की गयी। बेलीरोड पटना में है पटना वीमेंस कॉलेज। यहां की अपोस्तोलिक कार्मेल (ए.सी.) की 15 सिस्टर्स 'मास्क' बनाने में जुट गयी हैं। इनको पूरा सहयोग ए. सी. सुपीरियर सिस्टर तनीषा ए सी का मिल रहा हैं। सुपीरियर सिस्टर तनीषा के नेतृत्व में नोवेल कोरोना से बचाव करने के लिए' मास्क' बनाने का नोवेल वर्क हो रहा है।इस नोवेल वर्क में सिस्टर जैंसी, सिस्टर नेलसा, सिस्टर सेलिने, सिस्टर स्तुति और अन्य हैं। बताया जाता है कि ए.सी.सिस्टरों के द्वारा यह सेवा का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। अभी लॉकडाउन की वजह से बहार नहीं जा पा रहीं हैं।हजारों की संख्या में मास्क बनाकर तुरंत ही आसपास के पड़ोस में व झुग्गी झोपड़ियों, रिक्शा चालकों और अन्य गरीब लोगों के बीच में ये मास्क देने की योजना है। साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के विषय में भी जागरूक करने की योजना है।मंदिरी स्थित झोपड़पट्टी,हड़ताली मोड़,शास्त्री आदि में जाकर वितरण करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: