नयी दिल्ली, 01 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 21 दिन के लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मज़दूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, इसलिए इन श्रमिकों को मनरेगा की 21 दिन की मजदूरी का अग्रिम भुगतान किया जाना चाहिए। श्रीमती गांधी ने बुधवार को श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि यह कटाई का सीजन है लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) को रोकने के लिए दूरी बनाए रखने के नियम कृषि मज़दूरों का बहुत संकट बढ़ दिया है। उनके समक्ष रोजगार का कोई विकल्प नहीं है, ऐसे में सबकी उम्मीद मनरेगा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मजदूरों की दिक्कत को देखते हुए उन्हें 21 दिन की अग्रिम मज़दूरी का भगतान किया जाना चाहिए और बाद में जब मनरेगा खुलेगा उस दिहाड़ी में इसका समावेश किया जाय। श्रीमती गांधी ने कहा कि सरकार के इस कदम से देश के आठ करोड़ ग्रामीण कामगारों को फायदा होगा।
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
मनरेगा के तहत हो 21 दिन का अग्रिम भुगतान : सोनिया
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें