जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से मुख्यमंत्री दीदी किचेन का संचालन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव मे संचालित किये जा रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण आज पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पियूष पांडेय द्वारा किया गया। इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार एवं थाना प्रभारी अशोक राम भी मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीण एसपी ने कितने लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसकी जानकारी ली तथा किचन का संचालन कर रही आजीविका समूह की महिलाओं को साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए सोशड डिस्टेसिंग के अनुपालन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। इस दौरान किसी को भूखा नहीं रहना पड़े, जिसको लेकर झारखंड सरकार की ओर से प्रत्येक पंचायत में एक-एक मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से निराश्रित एवं जरुरतमंद लोगों को प्रतिदिन दो वक्त का भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से भी भोजना का वितरण लगातार क्षेत्र मे किया जा रहा है। कहीं भी भोजन की कमी नहीं होने दी जायेगी। लोगों से अपील है कि वह अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें तथा घर में रहकर लॉक डाउन का अनुपालन करें। इस दौरान एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखें। ग्रामीण एसपी के निरीक्षण के अवसर पर पोटका थाना के एएसआई अभय शर्मा, वीरेंद्र कुमार के अलावा जेएसएलपीएस के वीओ से जुड़ी कमलाबती सरदार, सुलोचना सरदार तथा अन्य उपस्थित थे ।
मंगलवार, 7 अप्रैल 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
ग्रामीण एसपी ने मुख्यमंत्री दीदी किचेन का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का दिए निर्देश
ग्रामीण एसपी ने मुख्यमंत्री दीदी किचेन का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का दिए निर्देश
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें