लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर जमशेदपुर के सिटी एसपी और एडीएम ने शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर लगे चेक पोस्ट का जायजा लिया. तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि जो लोग वेवजह सड़क पर निकले हैं, वैसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करें
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर के सिटी एसपी और एडीएम ने शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर लगे चेक पोस्ट का जायजा लिया. जिस दौरान एनएच-33 स्थित पारडीह चौक के पास बने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी को जांच करें और जो लोग वेवजह सड़क पर निकले हैं, वैसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करे. सिटी एसपी ने बताया कि जरूरी काम से निकलने पर दोपहिया वाहन पर एक व्यक्ति ओर कार में दो व्यक्ति की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक डॉक्टर को रोककर जब पूछताछ की गई. तो उन्होंने कहा कि वे रांची से आ रहे और एमजीएम अस्पताल जा रहे है. सिटी एसपी ओर एडीएम ने उस डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई और वापस रांची जाने की हिदायत दी. इसके साथ ही कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाएंगे तो उनपर कानूनी करवाई भी की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें