अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र सागी ग्राम पंचायत मुखिया ने अपने पूरे पंचायत के हर गली-मोहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर कोरोना प्रतिरोधी लिक्विड आदि का कार्यों का शुभारम्भ शुक्रवार के सबेरे से कर दिया है।इस कार्य के दौरान मुखिया अनिता देवी अपने पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ आम ग्रामीणों को ये कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की।अनिता देवी ने कहा कि जहाँ तक हो सके आप सभी ग्रामीण भाई-बहनों और माताओं से अनुरोध है कि अकारण घर से बिल्कुल ही नहीं निकालें।किन्हीं को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो इस आपदा की घड़ी में मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान करें।आप सबों ने हमें अपना प्रतिनिधि चुनते हुए हमें इस मुखिया पद पर आसीन किया है तो अब यह मेरी उत्तरदायित्व है कि इस आपदा की घड़ी में मैं अपने ऋण को चुकाऊँ।साथ ही आप सबों से यह भी विनती है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 5 अप्रेल 2020 के रात्रि में ठीक 09 बजे 09 मिनटों के लिए अपने अपने घरों के सभी प्रकाश श्रोतों को बन्द कर सिर्फ एक मोमबत्ती, दीप, टॉर्च या मोबाइल का फल्स लाइट जलाकर रखें जिसे हम सबमिलकर इस कार्य को भी नियत समय पर एकनिष्ठ होकर करें।वहीं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगिडीह गाँव के दर्जनों छात्रों ने जनसहयोग से पूरे गाँव के हर मुहल्ले में जरुरतमंदो के बीच 1200 साबुन एवं 150 मास्क बांटा।यह कार्य छात्र धर्मेन्द्र कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन और मास्क वितरण करते हुए आमजनों को जागरुक करने का काम किया है जो कि सराहनीय है।
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
बिहार : लिक्विड का छिड़काव एवं योगिडीह में छात्रों द्वारा साबुन,मास्क वितरण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें