नयी दिल्ली, 31 मार्च, उर्दू परिषद के निदेशक डॉ शेख अकील अहमद ने तब्लीग़ी मर्कज़ बस्ती हज़रत निज़ामुद्दीन में हज़ारों व्यक्तियों की भीड़ होने तथा इनमें से कई लोगों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण की पॉज़िटिव रिपोर्ट पाये जाने पर अफ़सोस जताया है और कहा है कि इस तरह लोगों का इकट्ठा होना निंदनीय है। डाॅ अहमद ने अाज यहां कहा कि मौजूदा विषम परिस्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए और भीड़ से सख़्ती से परहेज़ करना चाहिए। उन्होंने तब्लीग़ी जमात के ज़िम्मेदारों की निंदा करते हुए कहा कि जब दिसंबर के महीने से ही कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की ख़बरें चल रही हैं और दुनिया भर के देशों में एहतियाती क़दम उठाए जा रहे हैं तो ऐसे में जमात के ज़िम्मेदारों को इजतिमा करने और दुनिया के विभिन्न देशों से लोगों को यहां बुलाये जाने की क्या मजबूरी की थी? उनकी वजह से अब हज़ारों लोगों की जान ख़तरे में पड़ गयी है। डाॅ. अहमद ने कहा,“ कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर सऊदी अरब, क़तर, उम्मान, मिस्र तथा अन्य मुस्लिम देशों में मस्जिदें बंद कर दी गई हैं और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के साथ ही लोगों को घरों में नमाज़ अदा करने के लिए कहा गया है। दूसरी तरफ हमारे मुल्क में मज़हबी शख़्सियात और उलमा ने इस सिलसिले में लापरवाही बरती, जिसकी वजह से लोगों की जाने ख़तरे में पड़ सकती है।” उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के ख़तरों से जूझ रही है। लाखों लोग इससे पीड़ित हुए हैं और हज़ारों लोगों की जानें जा चुकी हैं। ऐसे में विशेष तौर पर मज़हबी इदारों और मज़हबी शख़्सियत की ज़्यादा ज़िम्मेदारी बनती है कि वो लोगों में जागरुकता पैदा करें और जब तक कि हालात क़ाबू में नहीं आजाते किसी भी किस्म के इजतिमा से गुरेज़ करें। उन्होंने कहा है कि सरकार इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि इसमें सरकार का सहयोग करें और कोई ऐसा कदम न उठाएं,जो इन्सान और देश को नुकसान पहुंचाने का कारण बने। उन्होंने कहा, “ सरकार ने लोगों और देश की सुरक्षा के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है और हम सभी नागरिकों की ज़िम्मेदारी है कि इस लॉकडाउन पर अमल करते हुए अपने घरों में रहें और साफ-सफाई विशेष ध्यान रखें।” उन्होंने लॉकडाउन पर अमल करने में लापरवाही बरतने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
तब्लीगी मर्कज में लोगों का इकठ्ठा होना निन्दनीय : अकील
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें