अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बिहार में अब कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैलने लगा है।आज दो नए मरीज मिलने के बाद सूबे में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होते हुए 23 पर पहुँच चुकी है।वैसे तो बिहार सरकार हाई मोड़ में तो आ ही चुकी है।सरकार ने मौजूदा हालात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए तमाम सतर्कता उपायों को लागू करने का निर्देश भी जारी कर दिया है।बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना के 23 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।इसके बाद सरकार ने 18 मार्च के बाद बिहार आए सभी लोगों की जांच का निर्देश भी दे दिया है। विदेश से आए सभी लोगों की जांच की जा रही है। उन्होनें कहा कि गया में जो मामला सामने आया है वो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से हुआ है वहीं सीवान में चार मामले सामने आए हैं जिनका ट्रैवल हिस्ट्री है।वहीं बेगूसराय और नालंदा के मामले में भी ट्रैवल हिस्ट्री पाया गया है।वहीं तबलीगी मरकज केस में संजय कुमार ने बताया कि बिहार में 81 लोगों की सूची सामने आई है,जिसमें पटना में 17 लोगों को ट्रेस किया गया है जबकि बक्सर में 13 लोग मिले हैं।बाकी लोगों के लिए भी तालाश जारी है। वहीं उन्होनें कुर्जी और फुलवारीशरीफ में पहले मिले लोगों के संबंध में बताया कि कुर्जी में 10 और फुलवारीशरीफ में सात लोग मिले थे जिनकी सरकार ने पटना एम्स में जांच करवायी थी वे सभी निगेटिव पाए गये थे।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
बिहार : तबलीगी मरकज से लौटे 17 व्यक्तियों का पर्दाफाश हुआ पटना में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें