अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बिहार बेगूसराय में लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को दिखाए हुए पउलिस मुख्यालय के आदेश पर बेगूसराय जिला में बिहार सैन्य पुलिस के दो कमांडेंट व कई पुलिस अफसर बीएमपी से गुरुवार को पहुँच चुके हैं।पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कोरोना के हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित बेगूसराय के चार स्थानों को सील करने के लिए यहाँ पर बीएमपी की पुलिस पहुँची है।इस संबंध में बिहार बेगूसराय व खगड़िया रेंज के डीआईजी राजेश कुमार से जानकारी मिली है कि बीएमपी के फोर्स सिर्फ उस इलाके में तैनात किए जाएंगे,जो हॉटस्पॉट के तौर पर जगह को चिन्हित किया गया है। डीआईजी राजेश ने कहा कि इसके लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बीएमपी – 6 मुजफ्फरपुर के कमांडेंट मो० सफीउल हक को तेघड़ा अनुमंडल और बीएमपी 11 जमुई के कमांडेंट विनोद कुमार को बेगूसराय सदर और बखड़ी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।दोनो क्षेत्र का मै स्वयं भी देखरेख करूंगा।जमुई जिला के बीएमपीए 11 के डीएसपी राज कुमार पासवान,एसआई अखिलेश सिंह,एएसआई सुनील सिंह के अलावे एक महिला पुलिस की कंपनी भी बीएमपी जमुई की यहाँ आ चुकी हैं।ये सभी शुक्रवार दिन से ही अपने अपने क्षेत्र में पहुँचकर पूरा कमान संभालेंगी।डीआईजी राजेश कुमार ने बेगूसराय के जिलावासियों से खासकर अनुरोध किया है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने के साथ साथ सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का भी अनुपालन करें।सभी लोग घर के अन्दर रहें,सुरक्षित रहेंगे।बेवजह बिना काम के घर से कभी भी बाहर नहीं निकले।इस कोरोना संक्रमण की महामारी से डरने की कोई बात नहीं है।हम सभी लोग मिलकर इससे लड़ेंगे और विजय भी हासिल करेंगे।जीत हमारी सुनिश्चित है।हाँ जब यह जैविक आपदा आ ही पड़ा है तो हमसब मिलकर पूरे धैर्यपूर्वक इसका सामना करें।सामना।का।मतलब हमें कहीं जाना नहीं है वल्कि हमें अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को सुरक्षा प्रदान करना है।हम सभी आम आदमी,किसान भाई,माता,बहने,बूढ़े और बच्चे को लेकर घर पर रहए हुए स्थानीय प्रशासन और सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते रहें।बाहर प्रशासनिक अधिकारी,स्वास्थकर्मी,सरकारी यथा गैर सरकारी हमसबों के लिए तैनात है सेवा के लिए।अतः अपना सहयोग अपने घर में रहकर करते रहें।
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020
बेगूसराय : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सरकार ने लिया अहम फैसला
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें