लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर जिला पुलिस हुई सख्त, कंट्रोल रूम का भी किया गया गठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर जिला पुलिस हुई सख्त, कंट्रोल रूम का भी किया गया गठन

सरायकेला में लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमनेवालों की धर-पकड़ लगातार की जा रही है, इसके अलावा पुलिस अब ज्यादा सख्ती दिखा रही है. इसके लिए पुलसि ने कंट्रोल रूम का भी गठन किया है. उनका कहना है कि आप किसी भी कीमत पर बेवजह घर से न निकलें. 
tight-lock-down-jharkhand
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) : झारखंड राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद अब सरायकेला जिला पुलिस-प्रशासन भी सख्त हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर कई सुरक्षित और एहतियात बरते जा रहे हैं. इधर संक्रमण को लेकर देशभर के साथ जिले में भी जारी लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अब विशेष दल के साथ कंट्रोल रूम का भी गठन कर दिया गया है. सरायकेला जिला पुलिस-प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन में बेवजह सड़क पर घूमनेवालों की धर-पकड़ लगातार की जा रही है, हालांकि अब तक लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा था. लेकिन प्रशासन की ओर से अब लोगों को साफ हिदायत दी गई है कि बिना अति आवश्यक कार्य के सड़क पर नहीं निकलें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने राशन दुकानदारों को भी साफ तौर पर चेतावनी दिया है कि वह अपने दुकानों के सामने भीड़ लगाने से बचें अन्यथा उनकी दुकानें सील किए जाने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस बीच जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालयों पर भी कंट्रोल रूम गठित किया गया है. इस बीच प्रशासन द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना 100 नंबर डायल कर देने की अपील की गई है. वहीं, जिले के प्रमुख सड़क और सीमावर्ती क्षेत्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती पहले से ही है. प्रशासन ने साफ किया है कि अब लॉकडाउन के दौरान किसी को दिक्कत नहीं है ना ही बाजारों या दुकानों में सामानों की किल्लत है, ऐसे में बेवजह सड़क पर तमाशा करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक और पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: