जमशेदपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से चाकू और पैसे बरामद किए गए हैं.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र में लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से चाकू और छिनतई के पैसे बरामद हुए हैं. इन्हें जेल भेजा जा रहा है. इन दोनों की पहचान मो. अरमान और मो. शैफ उर्फ राजा के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों बदमाश जुगसलाई इस्लाम नगर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नशे का सेवन करने के लिए इनके द्वारा छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. मामले की पूरी जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया है कि 1 अप्रैल 2020 को शिव घाट के पास मो. शैफ और मो. अरमान द्वारा एक युवक को चाकू का भय दिखाकर उससे लगभग सात हज़ार रुपये लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि पूर्व में भी ये जेल जा चुके हैं. इन्हें जेल भेजा जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें