बेगूसराय : दो का जाँच के बाद आया रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बेगूसराय : दो का जाँच के बाद आया रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

two-corona-posetive-begusarai
बेगूसराय (आर्यावर्त संवाददाता) नगर में लागातार कोरोना जैसी महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है।आज गुरुवार के दिन भी नगर में दो युवकों की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है।अब बेगूसराय नगर में संक्रमित मरीजों की संख्या 05 पर पहुँच गई है।आज जिस दो युवकों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वह बेगूसराय का रहनेवाला है।ये दोनों युवकों को भी तब्लीगी जमात का शागिर्द बताया जा रहा है।आगे आपको बताते चलें कि बीए मंगलवार को दो युवकों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन लोगों का भी सैम्पल जाँच के लिए बुधवार को भेजा गया था।जिसका आज इन युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि आज दो युवकों का कोरोना जाँच रिपोर्ट आया है।प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से।जुड़े टीम हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।सभी संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को दो युवकों का कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए 13 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था,जिसमें से अब तक दो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा इलाज के साथ-साथ कड़ी निगरानी में रखते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है।प्रभावित गाँव में अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए अब घर-घर जाँच की जाएगी।संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह से सील भी कर दिया गया है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है।लोगों को घर से निकलने से रोका जा रहा है।इधर दो और लोगों का कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप सा मच गया है।रिपोर्ट आने के बाद  जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन की पूरी टीम गुरुवार की दोपहर उस  गाँव पहुुँची और वहाँ के व्यक्तियों से सघन पूछताछ करते हुए लोगों को सतर्क रहने के प्रति जागरूक  भी किया जा रहा है। जीलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने लोगों से यह भी अपील की है कि लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है।लोग लॉकडाउन का पालन करें और अपने घर में सुरक्षित रहें।हमसब आपही लोगों के लिए काम कर रहे हैं हमें आपलोग से सहयोग की अपेक्षा है।

कोई टिप्पणी नहीं: