विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अप्रैल

सोशल डिस्टेन्सिग का पालन हर क्षेत्र में परलिक्षित हो रहा है

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन सोशल डिस्टेन्सिग पर दिए गए विशेष जोर का अनुपालन हर क्षेत्र में परलिक्षित हो रहा है।  विदिशा जिले की कुरवाई तहसील के ग्राम लायरा में मध्यप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कियोस्क सेन्टर के माध्यम से जन-धन खाता धारको के मध्य सोशल डिस्टेन्सिग का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।  

पुष्टि उपरांत सोशल मीडिया एवं अन्य पर खबरे प्रसारित करें

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने आदेश जारी कर सोशल मीडिया, वाट्स-एप गु्रप एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कोई भी सूचना समाचार बिना अधिकृत पुष्टि के आमजनों के मध्य प्रसारित नही करने का आदेश जारी किया है।  जिला दण्डाधिकारी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट के तहत संक्रमित बीमारी के संबंध में निर्देश प्रसारित किए गए है कि किसी भी प्रकार के भ्रमक, मिथ्या, संदेशो एवं बगैर अधिकृत व्यक्ति, संस्था एजेन्सी से पुष्टि करवाए संदेश को तैयार करने तथा उनके अग्रेषण करने की गतिविधियों के कारण गंभीरत परिस्थितियां निर्मित होने लगती है जिसके परिणाम स्वरूप लोक स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य पर संकट तथा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है साथ ही आमजन मानस की मानसिक स्थिति एवं वृद्वजनों, हृदयरोगियों पर विपरित प्रभाव पड़ना संभव है ऐसे कृत्यों के कारण विदिशा जिला गंभीर संकट से जूझ रहा है। ऐसे व्यक्तियों एवं व्यक्तियों के समूह द्वारा पूर्व वर्णित कृत्यों से संक्रमक रोग के प्रसार की रोकथाम संबंधी गतिविधियां, शासकीय कार्यो में बाधा उत्पन्न हो सकती है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि भ्रम फैलाने वाले, गलत संदेश एवं बगैर अधिकृत व्यक्ति, संस्था एजेन्सी से पुष्टि करवाए संदेशो को बनाने एवं उस संदेश को अग्रेषित करने संबंधी समस्त प्रकार की गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा जारी उक्त आदेश के पैरा तीन में उल्लेख है कि संदेश (मैसेज) के प्रसार की रोकथाम हेतु विदिशा जिले के समस्त वाट््स-एप गु्रप्स के एडमिनों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने वाट्स-एप गु्रप की सेटिंग स्वंय की पोस्ट हेतु सीमित करें जिससे वाट्स-एप गु्रप के अन्य सदस्य मनमर्जी से पोस्ट नही कर सकेंगे। सायबर क्राइम ब्रांच विदिशा को यह आदेशित किया गया है कि लॉक डाउन अवधि, कोरोना वायरस से संबंधित भ्रमक, मिथ्या संदेशो का नियमित पर्यवेक्षण करें तथा यदि इस प्रकार के किसी व्यक्ति, अथवा समूह द्वारा कृत्य किया जाता है तो संबंधित के विरूद्व भादवि की धारा 187, 188, 269, 270, 271 एवं आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।  विदिशा जिले के समस्त निवासीगणों से ततसंबंध में अपील की गई है कि ऐसा कोई भी संदेश यदि प्राप्त होता है तो उनकी पुष्टि कर लेवे तथा भ्रमक मिथ्या संदेश के संबंध में सूचना तत्काल कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07592-237880 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 07592-234254 पर या 100 नम्बर पर अविलम्ब सूचित करें।  

ऑन कॉल पर राशन साम्रगी उपभोक्ताओ के घर पहुंच सेवा राशन दुकानो से सामग्री विक्रय प्रतिबंधित

कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव व रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन अवधि में विदिशा नगर की समस्त छोटी-बड़ी दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी। केवल लॉक डाउन अवधि में आमजनों की सुविधा के लिए उनकी मांग अनुसार ऑन कॉल पर खाद्य सामग्री को घर पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुविधा के लिए बीस रूपए डिलेवरी चार्ज प्रोपरायटर के द्वारा लिया जाएगा।  विदिशा शहर की राशन दुकानो से ऑन लाइन कॉल पर शुरू की गई सेवा के तहत 38 दुकानदारो की सूची एसडीएम श्री संजय जैन के द्वारा के जारी की गई है। लॉकडाउन अवधि में उपरोक्त दुकानो की शटल पूर्णतः बंद रहेगी। शटर बंद दुकाने के अंदर से ही ग्राहको से ऑन कॉल पर मांग सूची प्राप्त कर उनकी पैकिंग करेंगे एवं दोपहर 12 बजे से सायं तीन बजे तक संबंधित के घर पर वितरण वाहक के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए एसडीएम कार्यालय से वितरक वाहक को परिचय पत्र जारी किए जा रहे है। उक्त परिचय पत्र केवल उपभोक्ता समय सीमा के दौरान सामग्री डिलेवरी करने के उपरांत वापिस लेने के लिए वैध रहेंगे। दुकान के अन्दर आर्डर एवं पैकिंग के लिए तैनात कर्मचारियों को सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन करना होगा। इसके अलावा कार्यरत कर्मचारी मास्क लगाकर समय-समय पर निरंतर अवधि में अपने हाथो को सेनेटाइजर करते रहेंगे। निरीक्षण के दौरान दुकान खुली पाई जाने पर या शर्तो का उल्लघंन पाए जाने पर संबंधित प्रोपरायटर को जबावदार मानते हुए उसके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

दुकानो की सूची, सम्पर्क नम्बर
घर पहुंच सेवा हेतु जिन राशन दुकानो के द्वारा कार्यो का सम्पादन किया जाएगा कि सूची एसडीएम श्री संजय कुमार जैन के द्वारा जारी की गई है उसमें दुकान का नाम तथा दुकान के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र प्रोपरायटर का नम्बर व सम्पर्क हेतु मोबाइल नम्बर अंकित किया गया है तदानुसार जैन किराना दुर्गानगर, के अंतर्गत दुर्गानगर से आशीष मंगल वाटिका तक एवं राजीवनगर तथा एसएटीआई केम्पस शामिल है उक्त दुकान के प्रोपरायटर श्री आशीष जैन (7000241437), रघुवंशी किराना पीतल मिल चौराहा तहत पीतल मील चौराहे से सागर पुलिया तक का क्षेत्र शामिल है। उक्त दुकान के प्रोपरायटर श्री मुकेश रघुवंशी (9981472379), श्री कृष्ण किराना स्टोर संजय शापिंग काम्प्लेक्स बस स्टेण्ड अंतर्गत बस स्टेण्ड, इन्दिरा काम्प्लेक्स, शहनाई गार्डन के आसपास व शास्त्री नगर शामिल है। इस दुकान के प्रोपरायटर श्री नवनीत तलरेजा (9406536815), ग्रहणी बाजार किरी मोहल्ला, अंतर्गत मैन रोड, किरी मोहल्ला, तलैया क्षेत्र शमिल है। प्रोपरायटर श्री जगदीश पंजाबी (9893331895), घर संसार सुपर मार्केट माधवगंज मैनरोड अंतर्गत वाल बिहार, निकासा, माधवगंज हास्पिटल क्षेत्र शामिल है प्रोपरायटर श्री चिन्मय बड़कुल (9893406882), सुपर बाजार रायसेन गेट जो बड़ा बाजार किले अन्दर क्षेत्र प्रोपरायटर श्री अनिल नेमा (9425463696), राशन बाजार किरी मोहल्ला- तलैया, गुरूनानक कालोनी, प्रोपरायटर श्री राजकुमार अरोरा, 9755989732, ग्रहस्थी बडा बाजार- मेनरोड, तिलक चौक, बांसकुली एवं नंदवाना प्रोपरायटर श्री अतुल मालवीय 9589423766, मन्नी किराना स्टोर किले अन्दर- बजरिया, बडी बजरिया प्रोपरायटर श्री मनोज पंजाबी, 9893017027, भारत किराना तिलक चौक- तिलक चौक, शिवाजी चौक, डंडापुरा प्रोपरायटर श्री अंकित मोटियानी 9229999970, मिनी वेस्ट प्राइज- खरी फाटक रोड, लुंहागी मोहल्ला स्वर्णकार कालोनी, प्रोपरायटर श्री चाहत अरोरा 8109257550, महादेव किराना स्टोर माधवगंज, माधवगंज, काली मस्जिद जयप्रकाश मंच, प्रोपरायटर श्री सुनील तलरेजा 9827342425, महादेव सुपर स्टोर अरिहंत बिहार, अरिहंत विहार कालोनी के आस-पास प्रोपरायटर श्री पंकज तलरेजा 9981524324, रामजी किराना नीमताल, पुलिस कॉलोनी नीमताल, बालक दास की तलैया, प्रोपरायटर श्री दीवान मंगतानी 9993679600, नारायण दास साबलदास बांसकुली- श्रद्वानंद पथ चौपडा, कार्तिक चौक प्रोपरायटर श्री मौसम नेमा 9425150059, मुन्नालाल श्याम लाल बड़ा बाजार- सब्जी मार्केट, खाई रोड मुगल टोला, प्रोपरायटर श्री नीरज चौरसिया 9981907853, रामजानकी ट्रेडर्स आज्ञाराम कालोनी टीलाखेडी रोड़- आज्ञाराम कालोनी एवं टीलाखेडी प्रोपरायटर श्री प्रशांत ठाकुर 8119606986, दीपू किराना ईदगाह चौराहा-मुखर्जीनगर अनुपम मेगा सिटी, शास्त्री नगर, भगत सिंह कालोनी, नाना का बाग प्रोपरायटर श्री दीपेश जैन 9993258990, पापुलर स्टोर बस स्टेण्ड-बस स्टेण्ड प्रोपरायटर श्री विशाल रमानी 8770452627, गौरीबाजार रामद्वारा, हरिपुरा, रामद्वारा, पुलिस लाइन प्रोपरायटर श्री दिनेश दुबे 9131679678, कमल ऐजेन्सी बडा बाजार- बडा बाजार मुगल टोला, कार्तिक चोक बक्सरिया प्रोपरायटर श्री सौरभ देवल 9424406661, पूर्ति बाजार खरीफाटक-मंडी रोड खरीफाटक प्रोपरायटर श्री राहुल जैन 9584501111, अन्नपूर्णा किराना बरईपुरा-बरईपुरा चौराहा शिक्षक कालोनी प्रोपरायटर श्री तरूण 9407280804, नवीन ट्रेडर्स रीठा फाटक-रीठा फाटक व्यापार महासंघ के आसपास का क्षेत्र प्रोपरायटर श्री बंटी साहू 9827857164, गिरनार बाजार करैयाखेडा-करैयाखेडा रोड़, अहमदपुर रोड़, चुंगी नाका प्रोपरायटर श्री राहुल जैन, 9907287958, अम्बे किराना रामलीला-रामलीला चौराहा, राजपूत कालोनी एवं आसपास प्रोपरायटर श्री सुमित 9893748529, बिहारी लाल राजपाल मैन मार्केट निकासा-ढलकपुरा तलैया, प्रोपरायटर श्री जय अरोरा 7389474440, वाहेगुरू किराना पीतल मील चौराहा- पीतल मील चौराहा बंटीनगर के आस-पास, प्रोपरायटर श्री दीपक पेशवानी 9826371390, श्याम ट्रेडर्स बाल बिहार-बाल बिहार के आस-पास प्रोपरायटर श्री अजय बलेचा 9406550020, एवन ट्रेडर्स बरईपुरा-लुहांगी के आस-पास प्रोपरायटर श्री रीतेश जैन, 9827458516, विशाल टै्रडर्स बस स्टेण्ड- सांकलकुंआ के आसपास प्रोपरायटर श्री विशाल चौरसिया, 9893328733, श्याम स्टोर शिवाजी चौक-बालक दास की तलैया, सिंधी कालोनी प्रोपरायटर श्री दिलीप छुगानी 7987993876, अग्रवाल शुद्व घी हनुमान मंदिर के सामने मेनरोड- नंदवाना प्रोपरायटर श्री कमलेश गर्ग 9826834532, सुनील किराना स्टोर बजरिया- खाई रोड बजरिया, प्रोपरायटर श्री सुनील बाधवानी, 7869899786, न्यू ज्योति मैन्यूफेक्चरिंग बाल विहार- बाल विहार के आस-पास, प्रोपरायटर श्री विनोद बलेचा, 9981133660, गंगोत्री बाजार अरिहन्त बिहार कालोनी-अरिहन्त बिहार कालोनी के आसपास का क्षेत्र प्रोपरायटर श्री सुशील अग्रवाल 9425149496, बनारसीलाल महेन्द्रपाल बाल बिहार-बाल बिहार के आसपास का क्षेत्र प्रोपरायटर श्री महेन्द्र पाल 8349463550 तथा आशीष ट्रेडर्स बांसकुली का सेवा क्षेत्र-बांसकुली, बालकदास की तलैया शामिल है उक्त दुकान के प्रोपरायटर श्री आशीष जैन 7898920397 है। 

डीजल पेट्रोल पम्पों के संचालन हेतु रोस्टर निर्धारित

विदिशा जिले के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में टोटल लॉक डाउन घोषित किए जाने के उपरांत नगरीय क्षेत्र में संचालित डीजल, पेट्रोल पम्पों के खुलने अर्थात संचालन हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि रोस्टर अनुसार संबंधित पेट्रोल पम्प नियत दिवसों को ही संचालित होंगे। डीजल पेट्रोल पम्प पर उपभोक्ताओं को डिलेवरी देते समय दो व्यक्तियों से अधिक उपस्थित ना हो और इसी प्रकार उपभोक्ताओं को भी सोशल डिस्टेन्स बताते हुए केम्पस में प्रवेश दिया जाए। पम्प कर्मचारी मास्क दस्ताने व सेनेटाइजर का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मानव दूरी बनी रहें तथा सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित किया जा सकें। विदिशा नगरीय क्षेत्र अंतर्गत खुलने वाले पेट्रोल पम्प की जानकारी- सोमवार को मै0 मुरलीधर शंकर लाल अस्पताल रोड विदिशा, आकांक्षा सेल्स सर्विस विदिशा, सांची आटो मोबाइल्स, मंगलवार को शक्ति सेल्स एण्ड सर्विस विदिशा, ढोलखेडी आटो सर्विस विदिशा, बिगनेश प्यूल मिर्जापुर, विदिशा, प्रति बुधवार को पलोड आटो सर्विस विदिशा, आईटीसी लिमिटेड ग्राम बैस, पीतलिया प्यूल विदिशा शामिल है। जबकि गुरूवार को जालोरी पेट्रोल पम्प,  सोलंकी सेल्स एण्ड सर्विस, आकांक्षा सेल्स एण्ड सर्विस, प्रति शुकुवार को सदगुरू आटो मोबाइल्स विदिशा, भव्या प्यूल सागर पुलिया विदिशा, रिलायंस पेट्रोलियम विदिशा, प्रत्येक शनिवार को सांई प्यूल्स अहमदपुर रोड विदिशा, दत्ता पेट्रोलियम भोपाल रोड विदिशा, शक्ति सेल्स सर्विस विदिशा, जबकि रविवार को सिद्वि विनायक प्यूल सागर रोड विदिशा, आईटीसी लिमिटेड ग्राम  बैस तथा मुरलीधर शंकर लाल विदिशा शामिल है।  बासौदा क्षेत्र में टोटल लॉक डाउन के दौरान प्रति सोमवार एवं गुरूवार को पलोड ट्रोन्फोर्ड डीजल, पेट्रोल पंप पचमा रोड एवं रिलायंस पेट्रोल पम्प, मंगलवार एवं शुक्रवार को सपना पेट्रोल पम्प एवं बालाजी पेट्रोल पम्प सब्जी मंडी, बुधवार एवं शनिवार को क्रमशः यश पेट्रोल पम्प मंडी के सामने तथा गोयल टेड्रिंग कंपनी डीजल, पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे।  कुरवाई नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत मैसर्स आदीश्वर पेट्रोलियम बीना रोड कुरवाई हर रोज संचालित होगा। सिरोंज क्षेत्रांतर्गत मंगलवार एवं शुक्रवार को अंजना ऑटो सेन्टर बासौदा नाका सिरोंज एवं रघुवंशी डीजल सेन्टर लिंक रोड सिरोंज शामिल है,  सोमवार एवं गुरूवार को शरद ट्रेडिंग कंपनी लिंक रोड सिरोंज, बुधवार एवं शनिवार को न्यू स्टार डीजल वर्क्स लटेरी रोड सिरोंज, बुधवार एवं रविवार को केशर पेट्रोलियम लिंक रोड सिरोंज तथा प्रति सोमवार एवं गुरूवार को ओम एण्ड संस पेट्रोलियम रॉयलपुरा सिरोंज संचालित होगा।  शमशाबाद नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि में संचालित होने  वाले पेट्रोल पम्पों की दिनवार जानकारी इस प्रकार है। सोमवार एवं मंगलवार को मैसर्स लाला अबीरचंद जैन आटो मोबाइल शमशाबाद, बुधवार को मैसर्स सागर पेट्रोल पम्प शमशाबाद, गुरूवार एवं शुक्रवार को मेसर्स आरके डीजल महानीम चौराहा, शनिवार को मेसर्स चंद्रप्रभा डीजल्स महानीम चौराहा तथा प्रति रविवार को मेसर्स अशीर्वाद डीजल्स शमशाबाद से उपभोक्ताओं को डीजल पेट्रोल प्रदाय किया जाएगा।  लटेरी क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को मेसर्स श्याम पेट्रोलियम बुधवार एवं गुरूवार को बलेजा आटो मोबाइल्स आनंदपुर रोड, शुक्रवार को कृषक डीजल सेन्टर, शनिवार को पारासर किसान सेवा केन्द्र तथा रविवार को मैसर्स कृष्णा पेट्रोलियम पम्प से डीजल पेट्रोल प्रदाय किया जाएगा। 

10 से 12 अपै्रल तक संचालित होने वाले मेडीकल स्टोर की सूची

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लॉकडाउन अवधि मेंं विभिन्न रोगो से ग्रस्त मरीजों को दवाईयां सुगमता से उपलब्ध हो सकें इसके लिए अल्टरनेटिव दिवसों में प्रातः दस बजे से रात्रि नौ बजे तक संचालित करने हेतु जिन 15 मेडीकल स्टोरो को अनुमतियां प्रदाय की गई है। विदिशा एसडीएम श्री संजय जैन के द्वारा दस अपै्रल से 12 अपै्रल तक मेडीकल ग्रुप-बी में शामिल 15 फर्मो को अनुमतियां प्रदाय की गई है के नाम इस प्रकार से है। न्यू एस मेडीकल नीमताल, आदिनाथ मेडीकल हास्पिटल रोड, शास्त्री मेडीकल अस्पताल रोड़, आरएस मेडीकल पूरनपुरा चौराहा, आरूण मेडीकल बरईपुरा चौराहा, जय हिन्द मेडीकल तिलक चौक, महादेव मेडीकल माधवगंज, रिन्कू मेडीकल रामलीला चौराहा, ओम मेडीकल अहमदपुर चौराहा, द रिलिफ मेडीको अहमदपुर चौराहा, पटेल मेडीकल पीतल मील चौराहा, मां अम्बे मेडीकल बंटीनगर चौराहा, न्यू नव दुर्गा मेडीकल आज्ञाराम कालोनी, प्रतीक मेडीकल खरीफाटक बाजार, मां शारदा मेडीकल स्टोर सांची रोड शामिल है। गु्रप सी में शामिल 15 मेडीकल स्टोर जो 13 से 15 अपै्रल तक प्रातः दस बजे से रात्रि नौ बजे तक खोले जाने की अनुमति एसडीएम द्वारा जारी की गई है उनमें राज मेडीकल स्टोर अस्पताल रोड, श्री कमला मोती मेडिकल मुखर्जीनगर, नेहा मेडिकल किरी मोहल्ला, एसपी मेडिकल लोहा बाजार, भंडारी मेडिकल माधवगंज, श्री सांई मेडिकल अस्पताल रोड़, महावीर मेडिकल खरीफाटक, आरएल मेडिको गल्ला मंडी रोड, दिशा मेडिकल अस्पताल रोड, न्यू एसआर मेडिकल वैशालीनगर, आकाश मेडिकल बरईपुरा चौराहा, अर्श मेडिकल बजरिया, नव दुर्गा मेडिकल पूरनपुरा चौराहा, श्री धनवंतरी मेडिकल पीतल मील चौराहा, रेनवो मेडिकल रायल सिटी शामिल है। 

जिला चिकित्सालय की हेल्थ बुलेटिन

श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा की बुधवार आठ अपै्रल की हेल्थ बुलेटिन सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के द्वारा जारी की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में फ्लू ओपीडी के 126 मरीजो का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया है। इस प्रकार अब तक जिला चिकित्सालय में 7604, मरीजो का परीक्षण किया जा चुका है। जिले में बाहर से आए 38 मरीजो की स्क्रेनिंग बुधवार को की गई है जबकि अब तक 762 मरीजो की स्क्रीनिंग की गई है। बुधवार को 48 मरीज क्यूरेन्टाइन किए गए है जबकि अब तक जिला चिकित्सालय के माध्यम से क्यूरेन्टाइन किए गए मरीजो की कुल संख्या 798 है। बुधवार आठ अपै्रल को एक भी मरीज का आइसोलेशन नही किया गया है जबकि अब तक 30 मरीजो का आइसोलेशन हुआ है। बुधवार को कोरोना वायरस के दो सेम्पल जिला चिकित्सालय में लिए गए है एक ग्रामीण क्षेत्र ग्यारसपुर का शामिल है इस प्रकार जिला चिकित्सालय में 62 मरीजो के सेम्पल लिए जा चुके है। आज दिनांक आठ अपै्रल बुधवार को सेम्पलों की प्राप्त सूची में पाजिटिव नही पाए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय में संचालित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-292419 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

विदिशा जिले की हेल्थ बुलेटिन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बुधवार आठ अपै्रल को जिले की विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रियान्वित स्वास्थ्य गतिविधियां खासकर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संदर्भ मेंं प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों अथवा अन्य प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त मरीजो का उपचार किया गया है।  मरीजो की रिपोर्ट अनुसार जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा जिले में आठ अपै्रल को फ्लू ओपीडी में देखे गए मरीजो की संख्या 118 है, जिले में बाहर से आए मरीजो की अब तक स्क्रीनिंग संख्या 21294 है। जिला चिकित्सालय में क्यूरेन्टाइन में भर्ती मरीजो की संख्या पांच, आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या दस है। 

लेब रिपोर्ट
आज दिनांक तक जांच के लिए भेजे गए सेम्पलो की संख्या 227, आज लिए गए सेम्पलो की संख्या 49, आज दिनांक तक निगेटिव आए सेम्पल की संख्या 1000, आज दिनांक तक लिए गए सेम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 126, पॉजिटिव पाए गए सेम्पलों की संख्या एक, ज्ञातव्य हो कि जिले में कोरोना वायरस से मृत्यु संख्या निरंक है। 

सोशल डिस्टेन्स एवं जागरूकता का संदेश बैंको से घर घर पहुंचकर कर भुगतान हेतु रथ का प्रयोग

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने तथा जागरूकता के संदेश देने के लिए बैंको द्वारा विशेष पहल की जा रही है। लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप सीरवानी ने बताया कि आरबीआई एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक बैंक शाखा एवं कियोस्क सेन्टरों में क्रियान्वयन किया जा रहा है। सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन हेतु बैंक शाखाओ के बाहर टेन्ट लगाकर एक-एक मीटर की दूरी में गोले बनाकर उनमें कुर्सिया रखी जा रही है ताकि उपभोक्तागण को खडा ना होना पडे वही सेनेटाइजर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है बैंक शाखा के प्रवेश द्वार पर ही कर्मचारी के द्वारा ग्राहको को सेनेटाइजर करने हेतु हेण्डवॉश दिया जा रहा है। कार्य क्षेत्रों में बैंकर्स के द्वारा आपकी बैंक आपके द्वार नामक रथ का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में रिकार्डेड स्लोगन, सुझाव, जानकारियां दी जा रही है।  शाखाओं में बढती हुई भीड़ को कम करने के लिए विशेष पहल की गई है। ग्राहको को उनके घर भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने की शुरूआत जिले में की गई है। इसके लिए सुगमता से सेवा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से आपकी बैंक आपके द्वार रथ में एक चलित ग्राहक सेवा केन्द्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से लाभार्थियों को उनके घर पर खातो से राशि आहरण करने की सुविधा मुहैया कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: