दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व विधान पार्षद प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने सरकार से राज्य हित में शिक्षकों की हड़ताल तुरंत समाप्त करने की मांग की है। प्रो० चौधरी ने कहा है कि हड़ताल के कारण पहले ही छात्रों की बहुत अधिक क्षति हो चुकी है और ऊपर से कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन ने आग में घी का काम कर डाला। वैसे लाकडाउन तो जरूरी ही है। पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि राज्य हित में विशेषकर छात्रों के हित में सबों को मिलकर इस दिशा में प्रयास करना चाहिए। प्रो० चौधरी ने सभी राजनेताओं एवं संघ के नेताओं से इस दिशा में पहल शुरू करने की अपील की है। छात्र हित में वार्ता एवं आंदोलन समाप्ति पर बल देते हुए प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि वार्ता से कोई न कोई समाधान का रास्ता तो निकलना ही चाहिए उन्होंने सरकार से दंडात्मक करवाई रोक वार्ता शुरू करने की पहल करने की मांग की है।
शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020
दरभंगा : शिक्षकों की हड़ताल तुरंत समाप्त हो : विनोद चौधरी
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें