जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) लॉकडाउन में महिलाओं ने निभाया सामाजिक उत्तरदायित्व, पुलिसकर्मियों को पिलाया पानी जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजदूरों को सरकार और जिला प्रशासन खाना खिला रहा है. ऐसे में सामाजिक संस्थाएं भी सेवा करने लिए सड़कों पर उतर चुकी हैं. जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान सरकार प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी गरीबों और मजदूरों की सेवा में लगी हुई हैं. गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है और राशन भी दिया जा रहा है. जमशेदपुर में सामाजिक संस्था की महिलाओं ने सेवा करने के लिए अपना कदम बढ़ाया है. महिलाओं की टीम शहर में जगह-जगह ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ सैनिटाइज कराकर उन्हे पीने का पानी और खाने का सामान देकर प्रणाम करती दिखीं. सामाजिक संस्था की सदस्य डॉ. सुनीता बेदी ने बताया है कि वर्तमान समय में गरीबों और मजदूरों को सभी सेवा दे रहे हैं. डॉक्टर और प्रशासन 24 घंटे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनके प्रति हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है. इधर महिलाओं की टीम द्वारा सेवा दिए जाने पर कड़ी धूप में खड़े होकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी खुश नजर आए. उन्होंने कहा है कि कड़ी धूप में पानी की समस्या है और महिलाओं ने जिस भाव से सेवा दी है, अच्छा लग रहा है.
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
जमशेदपुर : लॉकडाउन में महिलाओं ने निभाया सामाजिक उत्तरदायित्व,
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें