पटना (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण आज समाप्त होने वाला है। जनजीवन को सामान्य करने के लिए 1 जून से लॉकडाउन में काफी छूट दिए जा रहे हैं। 68 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद बिहार में कोरोना की स्थिति सामान्य नहीं हुई। बिहार में आज विभिन्न जिलों से 242 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ आंकड़ा बढ़कर 380 हो गया है। अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1311 मरीजों ने इस बिमारी को मात देने में कामयाब भी हुए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में 32, भागलपुर में 20, पूर्णिया मे 12, शेखपुरा व किशनगंज में सात-सात तथा गया में छह नए मामले मिले हैं। पटना व जमुई में चार-चार, खगडि़या में तीन, सहरसा, कैमूर, सारण, व कटिहार में दो-दो मामले मिले हैं। औरंगाबाद, मुंगेर, भोजपुर, अररिया व दरभंगा में एक-एक मरीज मिले हैं। अगर देश की बात की जाए तो तो भारत में कोरोना से 1 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 5100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि देश में 86 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।
रविवार, 31 मई 2020
बिहार कोरोना संकट, एक दिन में मिले 242 नए मरीज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें