कोरोना लॉकडाउन में फंसे तेलंगाना के घाटकेशर से स्पेशल ट्रेन के जरिये 900 के लगभग प्रवासी मजदूर देर रात टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रवासी मजदूर और छात्रों को उनके जिला तक सुरक्षित भेजने की तैयारी कर ली गई है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) देश मे कोरोना महामारी को लेकर किये गए लॉकडाउन में विभिन्न प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को सरकार ने स्पेशल ट्रेन के जरिये उनके राज्य तक भेजा जा रहा है. जिसके तहत तेलंगाना के घाटकेशर से 900 के लगभग प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन टाटानगर देर रात पहुंचेगी. देर रात आने वाली स्पेशल ट्रेन से प्रवासियों को उनके जिला तक पहुंचाने के लिए टाटानगर स्टेशन में की गई पूरी तैयारी का जिला उपायुक्त ने जायजा लिया है. इस दौरान एसएसपी एम तमिल वाणन, टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर, सिविल सर्जन, अंचलाधिकारी, अपर उपायुक्त, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीटीओ, बीडीओ, टाटानगर आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी, जीआरपी प्रभारी, जुगसलाई नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारी के अलावा बागबेड़ा जुगसलाई और परसुडीह थाना प्रभारी मौजूद रहे. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि तेलंगाना के घाटकेशर से प्रवासी ट्रेन के जरिये टाटानगर आ रहे है जिनकी देर रात आने की संभावना है. ट्रेन में 900 के लगभग प्रवासी आ रहे है, जिन्हें सुरक्षित उनके जिला तक बस के जरिये भेजा जाएगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. स्पेशल ट्रेन से आने वाले 819 प्रवासी का डाटा रांची- 2, गुमला- 4, जामताड़ा- 1, हजारीबाग- 8, गढ़वा- 231, देवघर- 2, खूंटी- 5, चतरा- 122, लातेहार- 92, पलामू- 400, बोकारो- 2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें