मध्यम वर्ग के लोगों को खाने-पीने की दिक्कत, आजसू ने सफेद कार्डधारकों को राशन मुहैया की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मई 2020

मध्यम वर्ग के लोगों को खाने-पीने की दिक्कत, आजसू ने सफेद कार्डधारकों को राशन मुहैया की मांग की

लॉकडाउन की सीमा बढ़ा दिए जाने से लोगों की परेशानियां बढ़ी. आजसू महानगर कमेटी ने सफेद कार्डधारकों को राशन मुहैया कराने की उपायुक्त से मांग की हैं.
ajsu-demand-relief-for-middle-class
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  सोमवार से लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत हो गई है, जो कि 17 मई तक चलेगी. वहीं, दूसरी ओर खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को खाने-पीने में परेशानी हो रही है. गरीबों का हाल और बेहाल हो गया है. वहीं आजसू महानगर कमेटी ने सफेद कार्डधारकों को राशन मुहैया कराने की उपायुक्त से मांग की हैं. इस मामले को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना संकट के इस घड़ी में जिले के मध्यमवर्गीय परिवार जो खुद गरीब है और स्वाभिमान के रक्षा के लिए किसी से सहयोग भी नहीं मांग पाते हैं. ऐसे में इन परिवारों के सामने खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गई है. लॉकडाउन की सीमा बढ़ा दिए जाने से स्थिति और भी विषम हो गई है. इसलिए जिले के उपायुक्त गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सफेद कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराएं.

कोई टिप्पणी नहीं: