बिहार : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मई 2020

बिहार : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव स्वास्थ्य, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ....
bihar-information-on-corona
पटना, 06 मई। आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार, सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ अद्यतन स्थिति पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद कर जानकारी दी।  सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कल मुख्यमंत्री द्वारा की गयी समीक्षा बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिसमैनेजमेंट गु्रप की बैठक हुयी, जिसमें वरीय पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी भी शामिल हुये।  आज की बैठक में ब्लाॅक क्वारंटाइन सेंटर की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने, नये राशन कार्ड निर्गत करने के संबंध में, मनरेगा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम दिया जाना और कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में कहा गया है। फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान किसानों के खाते में जल्द से जल्द अंतरित करने के संबंध में कहा गया है। किये जा रहे कार्यों के संबंध में स्थानीय विधायकों से भी फीडबैक लेने को कहा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार के बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों का स्किल सर्वे ऐप के माध्यम से कराया जा रहा है ताकि उनकी क्षमता का बेहतर उपयोग किया जा सके।  श्री अनुपम कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के परिवहन नोडल पदाधिकारी से अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार आज बिहार आने वाली ट्रेनों की संख्या 13 है, जिससे 14,651 लोग आ रहे हैं। कल आने वाली प्रस्तावित ट्रेनों की संख्या 24 है, जिसमें 28,467 लोगों के आने की जानकारी मिली है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की संख्या 187 हो गयी है, जिन पर 63,250 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,116 क्वारंटाइन केन्द्र कार्यरत हैं, जिसमें 11,000 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। क्वारटंाइन केन्द्रों पर सभी लोगांे को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जाॅच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। ब्लाॅक क्वारंटाइन केन्द्र की संख्या अभी 3,060 है, जिसमें 17,577 लोग आवासित हैं।  सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार के लोग जो बाहर फॅसे हुये हैं, वे लोग मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग एवं बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त के कार्यालय मंे फोन कर अपनी समस्यायें बता रहे हैं। प्राप्त फोन पर अधिकारी रोजाना लोगों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और उसके आधार पर लोगों की समस्याओं का संबंधित राज्य सरकारों तथा जिला प्रशासन से समन्वय कर समस्या का समाधान किया जा रहा है। 

अब तक 1 लाख 74 हजार काॅलध्मैसेज प्राप्त हुये हैं। इनमें 17 लाख 45 हजार लोग सम्मिलित हैं। उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बिहार के जो लोग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फॅसे हुये हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की राशि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से दी जा रही है। अब तक संख्या- 461 06/05/2020 वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के बाहर रह रहे बिहार के लोगों के जितने आवेदन आये हैं, उनमें से वैध पाये गये 19 लाख 46 हजार आवेदकों के खाते में राशि अंतरित की गयी है। शेष आवेदनों की जाॅच के उपरांत शीघ्र ही संबंधित लोगों के खाते में राषि अंतरित कर दी जायेगी।  स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 पाॅजिटिव मामले आये हैं और अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 539 हो गयी है। आज 46 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक कुल 188 लोग स्वस्थ हुये हैं। राज्य में अब तक जितने कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गये हैं, उनमें ठीक होने वाले 35 प्रतिशत हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 4 लोगों की मौत हुयी है, जो अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार थे। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में सीवान के 32, बेगूसराय के 13, मुंगेर के 102, पटना के 45, गया के 6, गोपालगजं के 18, नवादा के 4, नालंदा के 36, सारण के 8, लखीसराय के 4, भागलपुर के 11, वैशाली के 3, बक्सर के 56, भोजपुर के 18, रोहतास के 52, पूर्वी चम्पारण के 9, पश्चिम चम्पारण के 11, बांका के 3, कैमूर के 31, औरंगाबाद के 13, मधेपुरा के 2, अरवल के 5, जहानाबाद के 4, मधुबनी के 24, पूर्णिया के 2, दरभंगा के 5, शेखपुरा के 1, अररिया के 2, सीतामढ़ी ने के लिये सी0बी0-नैट मशीन के प्रयोग हेतु कार्रवाई की जा रही है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के तीन अस्पतालों- एन0एम0सी0एच0 पटना, ए0एन0एम0सी0एच0 गया, भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। विभिन्न जिलों में कोविड केयर सेंटर में भी आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ायी गयी है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 305 क्वार ंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें होटल सहित अन्य स्थल भी शामिल हैं। क्वारंटाइन केन्द्रों में 7,688 कमरे चिन्हित किये गये हैं। अब तक क्वारटंाइन केन्द्रों मंे आवासित लोगों की संख्या 1,425 है। पंचायत स्तर पर विद्यालयों में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर मंे चिकित्सकीय दल नियुक्त हैं और उनकी जाॅच की जा रही है। आइसोलेशन वार्ड में मरीजों   की संख्या 347 है। कोरोना प्रभावित जिलों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है। अब तक निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कुल 1 करोड़ 70 लाख 95 हजार घरों का सर्वेक्षण करायंा जा चुका है, जिससे 9 करोड़ 49 लाख 37 हजार लोग जुड़े हैं, उनमें से 3,819 लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लोग पाये गये हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं कि वे कोरोना संक्रमित हों। इन पर प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जो भी बाहर से आये हैं उनकी सतत निगरानी की जा रही है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और हेल्थ रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से आते हैं और जिनमें कोरोना संक्रमण के कुछ भी लोगा दिखते हैं, वे सीधे अस्पताल जाकर जाॅच कराये। इससे उनके परिवार को और उनके आसपास के लोगों का बचाव होगा। लोग अपनी टेªवल हिस्ट्री न छिपायें। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। अब तक कुल 1,849 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 1,884 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हंै। 59,082 वाहन जब्त किये गये हैं। अब तक इससे कुल 13 करोड़ 33 लाख रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 28 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 24 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं। 1,315 वाहन जब्त किये गये हैं और 32 लाख 16 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: