जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में बुधवार को आठ साल बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बच्चे की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है. बता दें कि बच्चा बाथरूम में गिरा पाया हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कदमा थाना क्षेत्र में आठ साल बच्चे की मौत हो गई. आठ साल का बच्चा बाथरूम में पाया गया. जब बच्चे को टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप बेटी और दामाद पर लगाया है. जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम जीतू है. बुधवार दोपहर तीन बजे जीतू 13 मार्च से कदमा थाना के एक अपार्टमेंट में अपनी बहन स्नेहा मिश्रा और बहनोई निशांत कुमार मिश्रा के साथ रह रहा था. मूल रूप से यह परिवार बिहार के मधेपुर जिला अंतर्गत किशनूगंज के बुधामा का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अरविंद कुमार समेत कदमा पुलिस निशांत कुमार मिश्रा के घर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. इधर, जीतू के पिता संतोष मिश्रा ने उसकी मौत को हत्या करार दिया है. संतोष मिश्रा ने बेटी काजू कुमारी और दामाद निशांत कुमार मिश्रा पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. संतोष मिश्रा ने पुलिस को बताया है कि बेटी और दामाद ने बेटे की पीटकर हत्या कर दी है, उसकी पुलिस जांच करें. हालांकि उनकी ओर से अब तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है. वहीं, बहन स्नेहा मिश्रा उर्फ काजू ने बताया कि जीतू बुधवार करीब तीन बजे बाथरूम गया था. काफी देर तक उसके बाहर नहीं निकलने पर जबरन दरवाजा खोला गया. वह बाथरूम में गिरा मिला. उसे वे लोग टीएमएच ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें