अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) आज फिर से एकबार नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी खबरें चौकानें वाली आई है।जहाँ एक तरफ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। वहीं आज दूसरी तरफ इस वायरस को चुनौती दे रहे योद्धा की भी इस दायरे में आने की खबर मिली है,जो कि जिलेवासियों के लिए चिन्तनीय विषय है।वाकई यह खबर नगरवासियों के लिए चिन्ता बढ़ाने वाली बात से कम नहीं है।आगे आपको बताते चलें कि जिले के तीन डाॅक्टर्स एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज के सम्पर्क में जाने अंजाने रूप से आ गए थे जिन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है और उनका सेंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि इन पाॅजिटिव पेसेंट के संपर्क में कुछ अन्य स्वास्थ्य कर्मी के भी आने की संभावना जतायी गई है।जिसे पता किया जा रहा है।सभी सम्पर्क में आये लोगों का सेंपल लेकर जाँच के लिए भेजा जाएगा।इसी कड़ी में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने खास बातचीत में बताया कि जिस इलाके से दो युवक को पॉजिटिव पाया गया।उस इलाक़े को तत्काल सील करने का आदेश दे दिया गया है।उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि ऐसे महामारी से लड़ना है तो लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों में ही रहें।उन्होंने पुनः अपील करते हुए कहा है कि किसी आवश्यक काम से निकलने की मजबूरी उत्पन्न होने पर ही घर से निकलें तो अनिवार्य रूप से फेस मास्क का प्रयोग करें।बताते चलेें कि बेगूसराय में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है। जिसमें से पाँच लोगों ने इलाज के बाद पूर्व में ही कोरोना पर अपना विजय पा लिया था।जिसे होम क्वारेन्टाइन में रहकर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना हैं।जबकि शेष मरीजों का इलाज आइसोलेशन सहित ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है।गौरतलब हो कि बेगूसराय से अब तक करीब 16 सौ लोगों का सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए भेजा जा चुका है।जिसमें संक्रमण के 13 मामले सामने आए हैं।
बुधवार, 6 मई 2020
बेगूसराय : बढ़ता कोरोना संक्रमण जिलेवासियों के लिएबना चिन्ता का विषय
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें