पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि हटिया से आने वाले यात्रियों का शहर में एंट्री करते हैं उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट के अनुसार उन्हें उनके घर भेजा जाएगा जहां वो होम क्वॉरंटाइन में रहेंगे.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों और प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार के निर्देश पर चलने वाली विशेष ट्रेन शुक्रवार रात रांची के हटिया स्टेशन पहुंचेगी. जिसके बाद हटिया से जमशेदपुर आने वालों के लिए शहर के एंट्री प्वाइंट पर विशेष व्यवस्था की गई है. जिसका जायजा पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त ने लिया है. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके अपने गृह राज्य में भेजा जा रहा है. जिसके लिए सरकार ने विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दी है. जिसके तहत देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन अलग-अलग जगहों पर जा रही है. जिनमें कुछ ट्रेन रांची के हटिया पहुंचेगी. जिसमें हैदराबाद से भी एक ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन पहुंचेगी. हटिया आने के बाद यात्रियों के उनके पते के अनुसार उनके गृह जिला तक भेजने के लिए सरकार ने व्यवस्था की है. वहीं, जमशेदपुर में आने वाले यात्रियों के लिए शहर के एंट्री प्वाइंट पर बने चेक पोस्ट पर विशेष व्यवस्था की गई है. जिसके लिए जगह चिन्हित किया गया है जिसका निरीक्षण पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त ने किया है और कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि हटिया से आने वाले यात्रियों का शहर में एंट्री करते हैं उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट के अनुसार उन्हें उनके घर भेजा जाएगा जहां वो होम क्वॉरंटाइन में रहेंगे. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने बताया है कि आने वाले सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग करने के बाद ही आगे का कोई निर्णय लिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें