- होम क्वारांटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर दंडात्मक कार्रवाई करें - उपायुक्त
- मास्क लगाना और 2 मीटर की दूरी की सतर्कता बहुत जरूरी
- सूचना प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर सर्विलांस टीम को कारवाई करने का निर्देश
- मुंबई,दिल्ली,चेन्नई और कोलकाता से आये लोगों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश
- फ्लाईट और ट्रेन से आने लोगो की ट्रैकिंग करने और उन्हें 21 दिनों का होम क्वारांटीन करने का निर्देश
- होम क्वारांटीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही सामाजिक दायित्व के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी इंसिडेंट कमांडर और पदाधिकारियों को कहा कि आने वाले दिनों में जिस प्रकार अन्य राज्यों एवं जिलों से लोग पूर्वी सिंहभूम जिले में आ रहे हैं इससे कोरोना वायरस के संक्रमण की फैलने की संभावना अधिक है जिसको देखते हुए हमें आवश्यक कदम उठाना है जिससे कम से कम कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़े। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना और 2 मीटर की दूरी की सतर्कता के प्रति लोगों को जागरूक करें, उन्हें सामाजिक दायित्व निर्वहन के प्रति जागरूक करें। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कहा कि जो लोग फ्लाइट और ट्रेन अथवा अपना निजी वाहन से जिले में आ रहे हैं उनको 21 दिन का होम क्वॉरेंटाइन कराएं, उन्हें ओम क्वॉरेंटाइन के नियमों के बारे में बताएं साथ ही उनके आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें कि वह अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उनको हर संभव सहयोग करें। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि होम क्वारांटीन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उपायुक्त ने सर्विलांस टीम के सदस्यों को और एक्टिव होकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि मुंबई कोलकाता दिल्ली और चेन्नई गुजरात से आने वाले लोगों की विशेष रूप से ट्रैकिंग करने की जरूरत है। उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना को सर्वे टीम और सर्विलांस टीम से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करने एवं तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्थानीय थाना, जिला नियंत्रण कक्ष और जिला सर्विलांस टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिए। आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला दंडाधिकारी सहित सभी इंसिडेंट कमांडर एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें