बिहार : पहले पीपीई कीट उपलब्ध कराए,तब रेगुलर इम्यूनाइजेशन कराए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मई 2020

बिहार : पहले पीपीई कीट उपलब्ध कराए,तब रेगुलर इम्यूनाइजेशन कराए

केवल माॅस्क और दस्ताने के बल पर रेगुलर इम्यूनाइजेशन  आर.आई. ए.एन.एम.से करवाने को प्रयासरत है। जिसका विरोध शुरू हो गया है...
demand-ppe-kit-and-imyunization
पटना,07 मई। कोरोना संक्रमण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ए.एन.एम. ने बुधवार को होने वाली नियमित टीकाकरण का बहिष्कार किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मंगलवार को ए.एन.एम.की बैठक में ए.एन.एम. ने अपनी सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए टीकाकरण से 17 मई तक अलग रखने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन सौंपी है।  बैठक के दौरान ए.एन.एम.ने सामूहिक रूप से कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से जारी आंतरिक मार्गदर्शन व तकनीकी ब्रीफ उचित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनने चाहिए, जिसमें सुरक्षात्मक बाहरी वस्त्र, दस्ताने, जूते, काले चश्मे या एक चेहरे का कवच, ढाल और माॅस्क उपलब्ध कराने का प्रावधान किया  हैं। जिसे अभी तक बिहार सरकार उपलब्ध कराने में अक्षम साबित हो रही है। स्वास्थ्य विभाग केवल माॅस्क और दस्ताने के बल पर रेगुलर इम्यूनाइजेशन आर.आई. ए.एन.एम.से करवाने को प्रयासरत है। जिसका विरोध शुरू हो गया है। इनका कहना है कि परिस्थिति ठीक होने या पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करने पर ही वे नियमित टीकाकरण करेंगी। आवेदन लेने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. घर्मेंद्र कुमार ने ए.एन.एम. के द्वारा दिये गये आवेदन पत्र को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को भेज कर मार्गदर्शन मांगा हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,पालीगंज,पटना के ए.एन.एम. ने सामूहिक आवेदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है। इसमें लिखा गया है कि दिनांक 06.05.2020 को आर.आई. करने को आदेश दिया गया है। हम सभी ए.एन.एम. आर.आई करने के लिए तैयार हैं परन्तु तभी करेंगे जब हम सभी को पूर्ण सुरक्षा कीट प्रदान की जाएगी। लाॅकडाउन होने के कारण हमलोगों को को गाड़ी से ले जाने एवं ले आने की व्यवस्था की जाय,तभी हम सभी आर.आई के लिए जाएंगे,अन्यथा हम सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही अपना अपना उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उनलोगों ने आग्रह किये हैं कि सभी समानों की आपूर्ति कराने के बाद ही आर.आई. करवाने की कृपा की जाय। जिससे हम सभी स्वस्थ और सुरक्षित होकर अपना कार्य कर सके। आवेदन करने वालों में पुनम, निर्मला कुमारी, रीता कुमारी,निर्मला कुमारी, रेणुका कुमारी समेत 39 ए.एन.एम.हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कातिल कोरोना संक्रमण से बचाव करने के बदले स्वास्थ्यकर्मियों को भीड़ में ढकेलने का प्रयास शुरू हो गया है। हालांकि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनरूआ पटना के द्वारा रेगुलर इम्यूनाइजेशन के तहत 81 प्रेग्नेंट वीमेन और 208 बच्चों को टीका दिया गया और 208 बच्चों को टीका दिया गया। सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस से पीड़ित मेरीकुट्टी जौर्ज नामक ए.एन.एम.सर्वाइकल काॅलर पहनकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं: