दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) शिक्षकों की हड़ताल स्थगन संबंधी समाचार बड़ा ही सुखद है। सरकार को यह कदम बहुत पहले ही उठा लेना चाहिए। सरकार ने संघ को विस्तारित वार्ता का आमंत्रण भी दिया है जो कोरोना संक्रमण की समाप्ति के बाद होने की बात है। सरकार के अपर मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमण के सुरक्षा में शिक्षकों से सहयोग की भी अपील की है यह भी स्वागत योग्य है। उन्होंने स्थगन संबंधी अपने पत्र में जो भी आश्वासन दिया है निश्चय ही उसका पूर्णता पालन होना चाहिए। दंडात्मक कार्रवाई तो पूर्णता रद्द होना चाहिए। उपर्युक्त बातें पूर्व विधान पार्षद डॉ बिनोद कुमार चौधरी ने कही. उन्होंने कहा की शिक्षक संघ के नेता शत्रुघ्न प्रसाद जी, केदार पांडेय जी एवं ब्रजनंदन शर्मा जी सहित वे तमाम शिक्षक नेता जिन्होंने सरकार से वार्ता की पहल की तथा विभिन्न राजनीतिक दल के नेता जिन्होंने हड़ताल को समर्थन दिया वे सभी बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं। सारे शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने हर तरह की प्रताड़ना के बाद इतनी लंबी लड़ाई लड़ी। इस लंबी लड़ाई में शहीद हुए तमाम शिक्षकों को शत-शत नमन करता हूं एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने शिक्षकों के हर संघर्ष में साथ रहने का वादा करता किया।
सोमवार, 4 मई 2020
दरभंगा : शिक्षकों के हड़ताल स्थगन पर पूर्व विधान पार्षद ने हर्ष जताया
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें