अरुण शाण्डिल्य ( बेगूसराय) एक तरफ कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगातार जारी है।इस लॉक डाउन के कारण वैसे ही आमजनों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है।पुलिस लगातार लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील कर रही है साथ ही इसे सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है,इसके बावजूद बेखौफ अपराधियों का मनोबल कम होते नहीं दिख रहा है।इसी कड़ी में बेगूसराय में अपराधियों द्वारा पुलिस की गश्ती दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है।वैसे इस घटना में कोई भी पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ है।घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा के समीप की है।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि लॉक डाउन को लेकर मटिहानी थाने की पुलिस गश्ती करने के दौरान बदलपुरा से गुजर रही थी।तभी अचानक अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया,पुलिस ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए उन अपराधियों को धड़ दबोचा। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के अनुसार घटना के सम्बंध में पुलिसकप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस जब लॉक डाउन का पालन को लेकर गश्ती कर रही थी,इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया।गाड़ी में मौजूद मटिहानी थाना प्रभारी माधव कुमार ने अपने दल बल के साथ अपराधी प्रिंस को खदेड़ कर अपने गिरफ्त में ले लिया है।तलाशी के बाद उसके पास से दो पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।बताया जाता है कि अपराधी प्रिंस शराब भी पिए हुए था,यह सख्श अपने मोटरसाइकिल से काफी तेज रफ्तार से भगाते हुए एघु दुर्गास्थान के पास शराब की बोतल फेंकते हुए आगे बढ़ा,एक साइकिल को धक्का मारते हुए पानगाछी दुर्गास्थान के पास फायरिंग करते हुए आगे बढ़ा उसी क्रम में मटिहानी थाना की गाड़ी जो लॉक डाउन में लगी ड्यूटी को लेकर गश्ती में निकला था अपराधी ने पुलिस गाड़ी पर भी गोलियां चला दी और आगे बढ़ गया मटिहानी थाना के माधव कुमार ने तुरन्त अपनी गाड़ी मोड़ते हुए अपराधियों का पीछा कर उसे अपने गिरफ्त में लेने में सफलता पा लिया।फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।आगे आपको बताते चलें अपराधी पर पूर्व से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सोमवार, 4 मई 2020
Home
अपराध
बिहार
बेगूसराय
बेगूसराय : अपराधियों ने पुलिस गश्ती करने निकली गाड़ियों पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग
बेगूसराय : अपराधियों ने पुलिस गश्ती करने निकली गाड़ियों पर किया ताबड़तोड़ फायरिंग
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें