जमशेदपुर के पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के द्वारा राज्य सरकार के समक्ष राहत पैकेज और बकाया बिल के भुगतान की मांग की गई है. एसोसिएशन के सदस्यों ने राज्य सरकार के समक्ष एक पत्र के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष ये मांगे रखी हैं.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : एसोसिएशन का मानना है कि लॉकडाउन की इस घड़ी में पेट्रोल और डीजल अति आवश्यक वस्तुओं में शामिल है. जिसे बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन पेट्रोल के डीलर काफी घाटे में चल रहे हैं. कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो गया है. इस कारण से इनके लिए एक राहत पैकेज राज्य सरकार दें ताकि इस सेवा को जारी रखा जा सके. वहीं इन्होने राज्य सरकार के समक्ष चुनाव के वक्त से बकाया बिल के भुगतान की भी मांग की है. एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि पूरे झारखंड में लगभग पांच करोड़ का बिल बकाया है. इसमें केवल कोल्हान क्षेत्र में लगभग दो करोड़ का बिल बकाया है, जिसे राज्य सरकार अविलंब भुगतान करें, ताकि इस सेवा को जारी रखा जा सके.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें