जमशेदपुर के रेल एसपी ने प्रवासी मजदूर को लेकर आने वाली ट्रेन की सूचना पर सभी जवानों को अलर्ट रहने को कहा है और कई निर्देश भी दिया है. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर ट्रेन के आने की सूचना है. जिसमें 24 कोच में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रवासी मजदूर और छात्र आएंगे.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : टाटानगर रेल के नए एसपी पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार टाटानगर रेल थाना पहुंचे. जहां अधिकारियों और जवानों से मिले. रेल एसपी आनंद प्रकाश ने बताया है कि प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर ट्रेन की आने की सूचना है. जिसे लेकर जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. झारखंड में पिछले दिनों आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें टाटानगर रेल के एसपी एहतेशाम वकारीब को बदल कर आनंद प्रकाश को रेल एसपी बनाया गया है. वहीं, नए रेल एसपी पदभार ग्रहण करने के बाद पहली टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित रेल थाना पहुंचे. जहां रेल थाना ने अधिकारियों और जवानों से मिले. रेल एसपी ने प्रवासी मजदूर को लेकर आने वाली ट्रेन की सूचना पर सभी जवानों को अलर्ट रहने को कहा है और कई निर्देश भी दिया है. रेल एसपी आनंद प्रकाश ने बताया है कि प्रवासी मजदूर और छात्रों को लेकर ट्रेन के आने की सूचना है. जिसमें 24 कोच में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रवासी मजदूर और छात्र आएंगे. उन्होंने बताया है कि ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद विधि व्यवस्था बनी रहे, कोई भगदड़ ना हो. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. इसे लेकर सभी जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. एसपी ने जवानों को ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्य भी करने को कहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें