झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 मई 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई

लाॅक डाउन खुलते ही बाजार मे लगी भीड नही हो रहा सोश्यल डीस्टेंशीग पालन

jhabua news
पारा। कोवीड 19 कोरोना वायरस के चलते झाबुआ जिला ग्रीन झोन मे आने पश्चात करिब 40 दिनो के अंतराल के बाद पारा नगर का बाजार खुला । जिसके कारण बाजार सुबह से ही भीड का नजारा देखने को मील रहा हे। ऐसे मे भीड भरे बाजार मे सोश्यल डिस्टंेशिग के नियम का पालन करना आमजन को बेमानी लग रहा हे। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोवीड 19 मे ग्रीन झोन मे आने वाले जिलो को प्रातः 8 बजे से 2  दोपहर बजे तक के लिए  ग्रामीण  इलाको मे प्रति दिन बाजार खोलने के लिए निर्देशीत किया गया। इसी के चलते पारा नगर का बाजार रोजमर्रा कि तरह खुलने लगा हें  जिससे  जरुरत मंद लोगो को अपने देनिक जिवन कि वस्तुए मिलने लगी है। किन्तु ग्रामीणो मे यह भय हे कि फिर से कही लाॅकडाउन न हो जाए इसलिए बाजार खुलने व बंद होने का संश्य होने से घबराहट वाला माहोल दिखाई दे रहा हे।  इसीलिए बडी संख्या मे प्रतिदिन ग्रामीण जन पारा नगर मे व्यापार करने के लिए पहुच रहे हे जिससे बाजार मे भीड भरा माहोल हे। वही ग्रामीणो द्वारा सोश्यल डिस्टंेशिग के नियम का पालन भी नही किया जा रहा हें । अधिकंाश ग्रामीण जन बिना मास्क लगाए ही पारा नगर मे बजार करने के लिए आ रहें हे। यही हालत अपने निजि वाहन से आ रहे लोगो कि हे। निजि मोटर सायकल वाहन पर भी दो से ज्यादा लोग सवार हो कर आ रहे।  प्रशासन ध्यान दे कि झाबुआ जिले महज 50 से 100 किलो मीटर कि दुरी धार ,बडवानी, कुक्षी, राजगढ रतलाम कुशलगढ व दाहोद पर कोरोना वायरस के मरीज हें। व जिस ढंग से बाजार मे बिना मास्क लगाए लोगो कि भीड बड रही हे व सोश्यल डिस्टंेशिग का पालन भी नही किया जा रहा हे। उससे कही ऐसा न हो कि झाबुआ जिला आंरंेज झोन मे बदल जाये। 

तप आराधिका लीलादेवी मेहता का अंतिम मनोरथ सफल - श्रीसंघ ने दी श्रद्धांजलि

थांदला। जैन धर्म मे दुर्लभ अंतिम मनोरथ धारण कर श्रीमती लीलादेवी शांतिलालजी मेहता ने अपनी देह त्याग दी। संथारा साधिका धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमती का पूरा जीवन धर्ममय रहा। अपने 76 वर्ष के जीवनकाल में आपने अनेक बड़ी बड़ी तपस्याएं सम्पन्न की। जिसमे दो दीर्घ मासक्षमण, 21 अट्ठाई व इससे बड़ी तपस्या, सिद्धि तप, धर्म चक्र, 500 आयम्बिल,दो बार एकासन का वर्षीतप, वर्धमान तप की लड़ी 23 बारओलिजी निरन्तर व एकांतर इसके अलावा भी आपने अनेक तप किये है। ऐसी दीर्घ निरंतर तपस्विनी सुश्राविका का दो पुत्र प्रवीण, दिनेश व दो पुत्री उषा,आशा सहित 2 पोता, 2 पोती, नाते, नाती सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर 76 वर्ष की आयु में देवलोकगमन हुआ। पूज्या महासती श्री निखिलशीलजी म.सा. आदि ठाणा के मुखारबिंद से 30 अप्रेल गुरुवार को दोपहर में आपश्री ने सचेत अवस्था मे संलेखना-संथारा ग्रहण किया था जो 1 मई रात्रि 8.20 पर संथारा सीझा। 

सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए दी श्रद्धांजलि

jhabua news
कोरोना महमारी के चलते श्रीमती लीलादेवी की अंतिम यात्रा में शासन प्रशासन के नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए 20 के लगभग व्यक्ति ही शामिल हुए। उनके बाहर के नाती रिश्तेदार ने मोबाइल के माध्यम से उनके अंतिम दर्शन किये। उनकी अंतिम यात्रा की डोल नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई उत्तरी छोर पर बने स्वर्ग वाटिका में पहुँची जहाँ उनके दोनों पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी। मेहता परिवार की ओर से श्रीसंघ व तेरापन्थ महासभा के नव निर्मित भवन के लिए 25 - 25 हजार रुपये तथा मूर्तिपूजक श्रीसंघ में 11 हजार रुपये व मुक्तिधाम में 5 हजार रुपए दान देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर स्वर्ग वाटिका में नवकार मन्त्र स्मरण के साथ उनकी गुणानुवाद एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंन्द्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश एम शाहजी, धर्मदास गण परिषद के भरत भंसाली, आल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, संस्कार पब्लिक स्कूल के ललित कांकरिया, नेचरल गोल्ड के श्रेणीक गादिया, किराना एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल भंसाली, मयुर तलेरा, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश दायजी, सचिव चंचल भण्डारी, यतीश छिपानी, उमेश पिचा, तेरापन्थ महासभा के अरविंद रुनवाल, अभय रुनवाल, सन्तोष जैन, वीरेंद्र मेहता, समकित तलेरा, जितेंद्र सी घोड़ावत,  दिगम्बर समाज अध्यक्ष अरुण कोठारी, महावीर मेहता, अभय मेहता, बाबूलाल भीमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा, ललित जैन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष कपिल पिचा, महिला मंडल अध्यक्ष शांता तलेरा, इन्दु बहन रुनवाल, इंदिरा बहन गादिया, पुष्पा घोड़ावत, सहित नगर के अनेक जनों ने हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

2 हजार 635 व्यक्तियों को भोजन प्रदाय

झाबुआ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला स्तर से अब तक सर्दी, खांसी के मरीजों के साथ आईसोलेषन वार्ड क्वारेंटाइन केन्द्र एवं बाॅर्डर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस के लोग, आंगनवाडी एवं आषा कार्यकर्ता के कुल 324 सेम्पल जांच के लिए भेजे गये है। जिनमें से 292 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिनमें से एक भी सैम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव नहीं पाया गया है। इसी प्रकार 14 सेम्पलों की जाॅंच रिपोर्ट आना षेष है। 18 सेम्पल रिजेक्ट हुए है। जिनके सेम्पल पुनः जांच के लिए भेजे जाएगे। जिले में कुल 111 लोगों को कोरेण्टाइन सेन्टर में रखा गया है। ज्ञात हो की जिले में कुल 8 आईसोलेसन वार्ड हैं। 46 क्वारेंटाइन केन्द्र है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर आर आर टी टीमों की संख्या झाबुआ मुख्यालय पर 2, राणापुर, मेघनगर, थान्दला, तथा पेटलावद में एक-एक और रामा में दो इस प्रकार कुल 8 आर आर टी टीम हैं। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि  षनिवार को 2 हजार 635 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन प्रदाय किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा जिले में अब तक कुल 19 व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर, धारा 151 के तहत 5 प्रकरण तथा 18 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया।

90171.08 क्विंटल गेंहू का उपार्जन

झाबुआ । जिले में समर्थन मूल्य पर षुक्रवार तक खरीदी केन्द्रो पर 2 हजार 223 किसानो से 90171.08 क्विंटल गेंहू का उपार्जन किया गया है। जिले में किसानो को 1 करोड 56 लाख 96 हजार 24 रूपये की राषि का भुगतान किया जा चुका है। पंजीकृत किसानो को एस एम एस से सूचना प्रति दिन भेजी जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: