खाना ,नास्ता रहने ,सोने का इंतजाम नदारद बसों में माल मवेसी की तरह यात्री कोचने का लगाया आरोप।
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) सरकार चाहे जो भी प्रतिबंध लगादे की मीडिया के द्वारा मामले उजागर न हो लेकिन सरकारी ब्यबस्था में अनेकों छेद हैं जिस छेद से समस्याएं झांकती नजर आदि जाएगी। ताजा समस्या है बाहर से आने वाले प्रवाशियों को उनके गृह प्रखंड तक पहुंचाने बाले बस ड्राइवरों ने सरकार की ब्यबस्थाओं का पोल खोल के रख दिया है। ड्राइवरों की माने तो जब से इन लोग ने प्रवाशियों को पहचाने का काम सुरु किया है तब से सरकार व प्रशासन के द्वारा रहने खाने व सोने और सुरक्षा का कोई ख्याल नही रखा गया है नतो मास्क और नाही सेनिटाइजर का इंतजाम। इतनाही नही बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नही रख कर माल मवेशियों की तरह यात्रओं को ठुसे जामे की बात कही। आक्रोशित बस ड्राइवरों का बस नही चलाने की बात कह घंटो हंगामा जारी था। इस हंगामे को लेकर कोई भी जिम्मेबार अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें