जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर। कोरोना वायरस के दौरान लगे कर्फ्यू में जहां एक ओर लोगों को घर से नहीं निकलने दिया जा रहा वहीं, दूसरी ओर गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोटी नसीब नहीं हो रही है। ऐसे ही लोगों के लिए ढाल बन गई हैं महिला विकास मंच की अध्यक्ष निशात खातून। जिन्होंने दिल खोलकर न सिर्फ हरेक ज़रूरत मंद के घर राशन पहुंचाया बल्कि जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद भी दी। उन्होंने बिना किसी संकोच के सामाजिक कार्य में अपनी रुचि तो दिखाई ही साथ ही जमशेदपुर के किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोने दिया।आगे निशात खातून ने कहा की जब तक कर्फ्यू तब तक राशन उन्होंने ने बताया कि जिस दिन से कर्फ्यू और लॉकडाउन की घोषणा की गई थी उसी दिन से उनकी संस्था ने भोजन तो बाटा ही साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन बांटने का काम भी शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी भी वो और उनकी संस्था रोजाना राशन बांटने के काम में ही लगी हैं। संस्था के अन्य सदस्य भी इस काम में जुटे हैं। आगे निशात खातून ने कहा कि जब तक ऐसी स्थिति रहेगी तब तक उनकी संस्था लोगों को राशन उपलब्द कराती रहेगी।औसतन अब तक 5500 लोगों के लिए उनकी एसोसिएशन द्वारा एक माह का राशन प्रदान किया गया। राशन में चावल, आटा, चना ,चुडा, सोया बिन, आलू, प्याज़, चिनि, चायपत्ती,साबुन, सर्फ़, बिस्किट,दाल और पौव्डर दुध एव महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्द कराया गया। इस मुसीबत की घड़ी में जिस तरह से वो ऊर्जावान होकर काम कर रही हैवह सराहनीय है। अंत मे उन्होंने कहाँ की लोकडौन खत्म होने के बाद भी उनकी संस्था का सामाजिक कार्य उन प्रताड़ित और शोषित महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा के लिए खड़े होने की है। जो लोक लाज की वजह से थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाने में असमर्थ रहती हैं। यह मंच महिलाओं द्वारा प्रताड़ित पुरूष के लिए भी काम करेगी।
बुधवार, 6 मई 2020
जमशेदपुर : महिला विकास मंच का असहाय और गरीब को मदद
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें