चाईबासा (आर्यावर्त संवाददाता) पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र के रेंगरकोचा जंगल के जेनुआ गांव के पास नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों ने छिपकर पुलिस पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी. इससे पहले की पुलिस जवान संभलते तब तक चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉर्डीगार्ड लखिंद्र मुंडा शहीद हो गए. वहीं एक अन्य ग्रामीण एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो को गोली लग गई. जिसे घायल अवस्था में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. दोनों को सीने में गोली लगी है घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम सिंहभूम एसपी इंद्रजीत माहथा, कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पहुंच चुके हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे गांव को चारों तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन चला रही है. हमलाजानकारी के अनुसार, पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. नक्सलियों के हमले से चक्रधरपुर एसडीपीओ के बॉडीगार्ड लखिंद्र मुंडा और एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने गांव के एक घर में छिपकर एएसपी और डीएसपी पर निशाना लगया था. जवानों की सतर्कता से दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है और गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है. कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि रविवार की अहले सुबह से ही नक्सलियों की मूवमेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से पुलिस जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. जिसमें एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉडीगार्ड और एक ग्रामीण की मौत हो गई है. डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि हर हाल में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
रविवार, 31 मई 2020
जमशेदपुर : नक्सली हमले में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड और एक ग्रामीण की मौत
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें